वनडे क्रिकेट की पांच सर्वश्रेष्ठ पारियां, जब बल्लेबाजों ने अकेले अपनी टीम को दिलाई जीत
अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट की शुरुआत 1971 में हुई थी। क्रिकेट के इस फॉर्मेट का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। तब से ही क्रिकेट के इस फॉर्मेट में एक से बढ़ कर एक बल्लेबाज आए हैं, जिन्होंने अपने खेल से दुनियाभर में एक अलग मुकाम हासिल किया है। एक दिन में समाप्त होने वाले इस फॉर्मेट में बल्लेबाज अपने दिन पर अपनी टीम को अकेले मैच जिता सकता है। जानिए वनडे क्रिकेट की पांच सर्वश्रेष्ठ पारियां।
1983 विश्व कप में कपिल देव की नाबाद 175 रनों की पारी
1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ लीग मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई थी। भारत ने एक समय सिर्फ 17 रनों पर ही अपने पांच विकेट गवां दिए थे। लेकिन इसके बाद छह नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान कपिल देव ने एक और से आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरु किय और सिर्फ 138 गेंदो में 175 रनों की पारी खेली। कपिल ने अपनी इस मैच विनिंग पारी में 16 चौके और छह छक्के लगाए।
पाकिस्तान के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की 98 रनों की विस्फोटक पारी
2003 विश्व कप में मजबूत गेंदबाजों से सजी पाक टीम ने पहले खेलते हुए सईद अनवर (101) के शतक की बदौलत भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने वकार यूनुस, वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे स्टार तेज गेंदबाजों के आगे सिर्फ 75 गेंदो में 98 रनों की विस्फोटक पारी खेल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। सचिन ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया।
2003 विश्व कप फाइनल में रिकी पोंटिंग का शानदार शतक
2003 विश्व कप में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने शानदार खेल दिखाया था, लेकिन फाइनल मुकाबले में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होना था। उस समय ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी ताकत उनके कप्तान रिकी पोंटिंग थे। पोंटिंग ने इस मैच में 121 गेंदो में चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से 140* रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चत कर दी। पोंटिंग की इस पारी को हमेशा वनडे की सर्वश्रेष्ठ पारियों में शामिल किया जाएगा।
रिकॉर्ड रन चेज के दौरान हर्शल गिब्स की 175 रनों की तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया यह मैच हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 434 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए हर्शल गिब्स ने वनडे क्रिकेट की सबसे शानदार पारी खेली। गिब्स ने इस मैच में सिर्फ 111 गेंदो में 175 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इस दौरान गिब्स ने 21 चौके और सात गगनचुंबी छक्के लगाए।
2015 विश्व कप में डिविलियर्स की खेली गई अद्भुत पारी
2015 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वो कर दिखाया, जिसकी किसी कल्पना तक नहीं की थी। इस मैच में एबी ने सिर्फ 66 गेंदो में 245.45 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 162 रनों की अद्भुत पारी खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। अपनी शतकीय पारी के दौरान एबी ने 17 चौके और आठ छक्के लगाए। इस मैच में वेस्टइंडीज अकेले डिविलियर्स के बराबर भी रन नहीं बना पाई थी।