IPL 2020: इन पांच तेज़ गेंदबाज़ों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
IPL का अगला संस्करण 29 मार्च से 24 जुलाई के बीच खेला जाएगा। इस साल यह लीग 57 दिनों तक चलेगी। IPL 2020 के सभी मैच शाम 07:30 बजे से शुरु होंगे। इसके साथ ही इस बार एक दिन में सिर्फ एक मैच ही खेला जाएगा। इस लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी। इस साल इस लीग का 13वां संस्करण यानी IPL 13 खेला जाएगा। आइये जानें कि IPL 13 में किन तेज़ गेंदबाज़ों पर सभी की नज़रें रहेंगी।
भारतीय टीम के घातक तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह
IPL 2019 के 16 मैचों में 19 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहेंगे। बुमराह अपनी खतरनाक यॉर्कर और तेज़ बाउंसर गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अभी तक वह इस लीग में पर्पल कैप अपने नाम नहीं कर सके हैं। IPL 2020 में बुमराह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेना चाहेंगे। ऐसे में सभी की नज़रें एक बार फिर इस तेज़ गेंदबाज़ पर ही टिकी रहेंगी।
श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा
IPL 2020 लसिथ मलिंगा के लिए उनका आखिरी सीज़न हो सकता है। मलिंगा पहले ही साफ कर चुके हैं कि 2020 टी-20 विश्व कप के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। मलिंगा के नाम इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। IPL के 122 मैचों में इस तेज़ गेंदबाज़ ने 170 विकेट लिए हैं। IPL 2019 में मलिंगा ने 12 मैचों में 16 विकेट लिए थे। एक बार फिर सभी की नज़रें मलिंगा पर ही रहेंगी।
2019 में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी
भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने पिछले साल तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, सबसे छोटे फॉर्मेट में शमी को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए थे। 2019 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले साल 77 विकेट अपने नाम किए थे। शमी की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए IPL 2020 में सभी की नज़रें उनके प्रदर्शन पर ही रहने वाली हैं।
वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल
विकेट लेने के बाद अपने खास सेलिब्रेशन के लिए पहचाने जाने वाले वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने IPL 2020 की नीलामी में 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा। कॉटरेल IPL 2020 में पहली बार इस लीग में हिस्सा लेंगे। कॉटरेल ने नीलामी से पहले भारत के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था। वेस्टइंडीज़ के लिए 22 टी-20 मैचों में 30 विकेट लेने वाले कॉटरेल IPL 2020 में भी धमाल मचाना चाहेंगे।
IPL 2020 की नीलामी में सबसे महंगे बिके ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस
2019 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबादज़ पैट कमिंस को IPL 2020 की नीलामी में KKR ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। कमिंस IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी हो गए हैं। 2019 में कमिंस ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 99 विकेट लिए थे। IPL 2020 में सभी की नज़रें कमिंस के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं। 77 टी-20 में कमिंस के नाम 92 विकेट हैं।