Page Loader
ऋषभ पंत द्वारा IPL में खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर एक नजर

ऋषभ पंत द्वारा IPL में खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर एक नजर

लेखन Neeraj Pandey
Oct 04, 2020
06:10 pm

क्या है खबर?

23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 2016 में अपना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) डेब्यू किया था। पहले सीजन से लेकर अब तक वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए ही खेल रहे हैं। पंत ने DC के लिए 58 मैचों में 1,870 रन बनाए हैं और टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब तक उन्होंने कई बेहतरीन पारियां भी खेली हैं। एक नजर IPL में उनकी पांच बेस्ट पारियों पर।

#1

IPL में पंत की सर्वोच्च पारी

IPL 2018 में दिल्ली ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया तो ऋषभ पंत की बल्लेबाजी में खूब निखार आया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली ने 43 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। पंत ने इसके बाद धुंआधार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 63 गेंदों में नाबाद 128 रनों की पारी खेली। इस दौरान पंत ने 15 चौके और सात छक्के लगाए। यह IPL में उनका सर्वोच्च स्कोर है।

#2

तीन रन से शतक से चूके पंत

2017 में गुजरात लॉयंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना (77) और दिनेश कार्तिक (65) की बदौलत 208/7 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली ने 24 के स्कोर पर एक विकेट गंवा दिया था। संजू सैमसन (61) के साथ मिलकर पंत ने दूसरे विकेट के लिए 67 गेंदों में 143 रनों की साझेदारी की। पंत ने 43 गेंदों में छह चौकों और नौ छक्कों की बदौलत 97 रन बनाए थे।

#3

मुंबई के खिलाफ 27 गेंदों में बनाए 78 रन

पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 15.1 ओवर्स में 131/4 का स्कोर बनाया था और तब पंत ने मैदान में कदम रखे। धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए पंत ने केवल 27 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और सात छक्के लगाए थे। दिल्ली ने 213/6 का स्कोर खड़ा किया था और 37 रनों से मैच जीता था।

#4

IPL में पंत का पहला अर्धशतक

2016 में IPL के डेब्यू सीजन में पंत ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 69 रनों की शानदार पारी खेली थी। 150 के स्कोर का पीछा कर रही दिल्ली के लिए पंत ने क्विंटन डि कॉक (46) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की थी। पंत ने अपनी पारी में 40 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और दो छक्के लगाए और केवल 25 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया था।

#5

MI के खिलाफ लगाया बेहतरीन अर्धशतक

2018 सीजन के 55वें मैच में MI के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने पांचवें ओवर में 38 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल हैं। इस पारी की बदौलत दिल्ली ने 174/4 का स्कोर खड़ा किया और 11 रन से मैच जीत लिया था।