IPL 2020: इन पांच ऑलराउंडर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले संस्करण का बिगुल बज गया है। इस बार यह लीग 29 मार्च से 14 जुलाई के बीच खेली जाएगी। IPL 2020 के लिए नीलामी का आयोजन पिछले साल दिसंबर में हो चुका है। नीलामी में ऑलराउंडर खिलाड़ियों को खरीदने पर फ्रेंचाइज़ियों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। आइये जानते हैं कि IPL 2020 में किन पांच ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर क्रिकेट पंडितों से लेकर प्रशंसकों की नज़रें रहेंगी।
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदे गए सैम कर्रन
इंग्लैंड के युवा हरफनमौला खिलाड़ी सैम कर्रन को CSK ने IPL 2020 की नीलामी में 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा। सैम पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे। पिछले साल सैम इस लीग में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। सैम इस सीज़न में चेन्नई के लिए खेलते दिखेंगे। ऐेसे में एक बार फिर सभी की नज़रें इस 21 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी पर रहेंगी। सैम के नाम टी-20 में 838 रन और 63 विकेट हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा खरीदे गए जेम्स नीशम
न्यूजीलैंड के राइट आर्म तेज़ गेंदबाज़ व लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ जेम्स नीशम को IPL 2020 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया। नीशम को पंजाब ने उनके बेस प्राइज़ (50 लाख) में खरीदा। नीशम ने पिछले साल लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। नीशम निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। टी-20 क्रिकेट के 119 मैचों में नीशम के नाम 1,732 रन और 112 विकेट हैं।
रॉय चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा खरीदे गए क्रिस मॉरिस
दक्षिण अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को IPL 2020 की नीलामी में रॉय चैलेंजर्स बैंगलोर बड़ी कीमत में अपनी टीम में शामिल किया। मॉरिस ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये में बिके थे। पिछले सीज़न में मॉरिस दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन लचर प्रदर्शन के कारण दिल्ली ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज़ कर दिया था। IPL के 61 मैचों में मॉरिस के नाम 157.62 के स्ट्राइक रेट से 517 रन और 69 विकेट हैं।
मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या
मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने IPL के पिछले सीज़न में 402 रन और 14 विकेट अपने नाम किए थे। मिडिल ऑर्डर का यह अग्रेसिव बल्लेबाज़ अकेले दम पर मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखता है। पंड्या के नाम IPL के 66 मैचों में 154.78 के स्ट्राइक रेट से 1,068 रन और 42 विकेट हैं। पंड्या किसी भी गेंदबाज़ी आक्रामण के सामने तेज़ी से रन बना सकते हैं। IPL 2020 में सभी की नज़रें पंड्या पर रहेंगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्र रसेल
वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए दुनियाभर के क्रिकेट पंडितों और प्रशंसकों को प्रभावित किया है। IPL 2019 में रसेल ने अकेले दम पर कोलकाता को कई हारे हुए मैच जिताए थे। पिछले सीज़न में रसेल ने 510 रन और 11 विकेट अपने नाम किए थे। एक बार फिर सभी को रसेल से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। ऐसे में सभी की नज़रें रसेल पर ही रहेंगी।