ला-लीगा में टॉप पर चल रही बार्सिलोना ने अपने मैनेजर को किया बर्खास्त
क्या है खबर?
ला-लीगा में टॉप पर चल रहे स्पैनिश क्लब FC बार्सिलोना ने अपने मैनेजर अर्नेस्टो वाल्वेर्डे को बर्खास्त कर दिया है।
वाल्वेर्डे के अंडर बार्सिलोना ने लगातार दो बार 2018 और 2019 में ला-लीगा का खिताब जीता था, लेकिन उन्हें हटा दिया गया है।
बार्सिलोना ने रियल बेटिस के पूर्व मैनेजर क्विके सेटिन को जून 2022 तक के लिए अपना नया मैनेजर नियुक्त किया है।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
स्टेटमेंट
बार्सिलोना ने जारी किया अपना स्टेटमेंट
बार्सिलोना ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि जून 2022 तक फर्स्ट टीम का कोच बनने के लिए उनके और क्विके सेटिन के बीच आपसी सहमति बन गई है।
स्टेटमेंट में आगे कहा गया, "बार्सा फैमिली के लिए लगातार सकारात्मक सोच, कमिटमेंट और लगाव के लिए हम अर्नेस्टो वाल्वेर्डे को धन्यवाद कहना चाहते हैं। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"
यह भी कहा गया है कि वाल्वेर्डे ने आपमी सहमति के साथ क्लब छोड़ा है।
परिचय
कौन हैं बार्सिलोना के नए बॉस सेटिन?
स्पेन के रहने वाले सेटिन ने रेसिंग सैंटेंडर के लिए मिडफील्डर के रूप में 12 सीजन खेले थे।
वह 2002 से ही मैनेजिंग कर रहे हैं और अब तक छह क्लबों को मैनेज कर चुके हैं।
पिछले सीजन उन्होंने रियल बेटिस को मैनेज किया था और क्लब ने 10वें स्थान पर रहते हुए सीजन की समाप्ति की थी।
बेटिस ने पिछले सीजन कोपा डेल रे के सेमीफाइनल तक का सफर भी तय किया था।
जानकारी
ला-लीगा में टॉप पर है बार्सिलोना
बार्सिलोना ने 19 में 12 मुकाबले जीते हैं और 40 प्वाइंट हासिल किए हैं। रियल मैड्रिड ने भी 19 मैच में 40 प्वाइंट हासिल किए हैं, लेकिन गोल डिफरेंस के कारण बार्सिलोना पहले स्थान पर है।
कारण
क्या चैंपियन्स लीग में लगातार असफल रहने के कारण हटाए गए वाल्वेर्डे?
भले ही वाल्वेर्डे ने घरेलू फुटबॉल में अच्छा काम किया था, लेकिन चैंपियन्स लीग में वह लगातार असफल रहे थे।
2018 में रोमा और 2019 में लिवरपूल के खिलाफ तीन गोलों की बढ़त के बावजूद दोनों ही बार बार्सिलोना चैंपियन्स लीग के नॉकआउट स्टेज से बाहर हुई थी।
हाल ही बार्सिलोना को सुपर कप के सेमीफाइनल में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ 3-2 से हार झेलनी पड़ी थी।
उन्हें हटाए जाने के पीछे यही मुख्य कारण हो सकता है।
टैक्टिस
बार्सिलोना को सूट करेगा सेटिन का खेल
बार्सिलोना के नए बॉस सेटिन पोजेशन रखने और अटैकिंग गेम खेलने की टैक्टिस अपनाते हैं जो बार्सिलोना को सूट करेगी।
पेप गार्डियोला के अंडर बार्सिलोना ने इस टैक्टिस के साथ काफी सफलता हासिल की थी और उन्हें हरा पाना किसी भी टीम के लिए मुश्किल साबित हो रहा था।
बार्सिलोना को हमेशा पोजेशन गेम भाया है और अटैक की बात करें तो उनके पास कई शानदार खिलाड़ी हैं।