IPL में अनिल कुंबले से काफी कुछ सीखना चाहते हैं रवि बिश्नोई, कही ये बातें
हाल ही में समाप्त हुई अंडर-19 विश्व कप में भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अदभुत प्रदर्शन किया। बिश्नोई ने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 17 विकेट चटकाए और यह एक अंडर-19 विश्व कप में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज़्यादा विकेट भी हैं। अब बिश्नोई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने को लेकर काफी उत्सुक हैं और महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले से काफी कुछ सीखना चाहते हैं।
कुंबले सर से ज़्यादा से ज़्यादा चीजें सीखने की कोशिश करूंगा- बिश्नोई
IANS से बात करते हुए बिश्नोई ने कहा कि वह KXIP के कोच कुंबले के साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगे। उन्होंने आगे कहा, "मैं काफी उत्सुक हूं कि मुझे IPL के दौरान अनिल कुंबले सर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। मैं उनके दिमाग को पढ़ना और उनसे ज़्यादा से ज़्यादा चीजें सीखने की कोशिश करूंगा। मैं उनके मार्गदर्शन में अपनी गेंदबाजी सुधारने पर काम करूंगा।"
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे बिश्नोई
IPL फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने रवि बिश्नोई को दो करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है। इस साल अंडर-19 टीम के जिन खिलाड़ियों की नीलामी से पहले काफी बात की गई थी उसमें बिश्नोई का नाम भी शामिल था। KXIP की टीम में मुजीब उर रहमान लीड स्पिनर होंगे तो वहीं मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई दो लेग स्पिनर होंगे। कृष्प्पा गौतम और जगदीश सुचित भी टीम के स्पिन विकल्प होंगे।
अंडर-19 विश्व कप में केवल भारत को मैच जिताना था बिश्नोई का लक्ष्य
बिश्नोई ने बताया कि अंडर-19 विश्व कप के दौरान वह केवल भारत को मैच जिताने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरते थे। उन्होंने कहा, "मैं वहां रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं गया था। मेरा केवल एक ही लक्ष्य था कि भारत को मैच जिताने हैं और खिताब के साथ वापस आना है। हर बार मैदान में जाने पर मैं टीम को मैच जीतने में योदगान देने के बारे में सोचता था।"
बिश्नोई का अब तक का क्रिकेटिंग करियर
19 वर्षीय बिश्नोई राजस्थान के लिए लिस्ट-ए और टी-20 डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने राजस्थान के लिए छह लिस्ट-ए मैचों में आठ विकेट लिए हैं। इसके अलावा छह टी-20 मैचों में उनके नाम छह विकेट दर्ज हैं। टी-20 में उनकी इकॉनमी 6.57 की है। लेग स्पिन गेंदबाजी करने के अलावा बिश्नोई निचले क्रम में रन बनाने की भी क्षमता रखते हैं। यह IPL बिश्नोई के लिए काफी अहम रहने वाला है।
29 मार्च से शुरु होगा IPL
IPL का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरु होगा और इस सीजन का फाइनल 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस साल केवल छह मुकाबले ही शाम 04:00 बजे से शुरु कराए जाएंगे।