इंग्लैंड के इन दिग्गज खिलाड़ियों ने अब तक नहीं लिया है IPL में हिस्सा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे ज़्यादा लोकप्रिय टी-20 लीग है। इस लीग की सफलता को देखते हुए दुनियाभर के तमाम देश अपने यहां टी-20 लीग्स का आयोजन करवा रहे हैं। इंग्लैंड के तमाम क्रिकेटर्स ने IPL में अपना जलवा बिखेरा है और अभी भी कई खिलाड़ी IPL में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने खुद को इससे दूर रखा है। एक नजर IPL में नहीं खेलने वाले इंग्लिश क्रिकेटर्स पर।
इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 50 टी-20 विकेट लेने वाला गेंदबाज
इंग्लैंड के लिए सबसे सफल ऑफ स्पिनर रहने वाले ग्रीम स्वान ने तीनों फॉर्मेट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। 2008 से लेकर 2012 के बीच स्वान ने इंग्लैंड के लिए 39 टी-20 मुकाबले खेले थे। इन 39 मुकाबलों में 51 विकेट हासिल करके वह इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 50 टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। प्रभावी आंकड़ों के बावजूद स्वान कभी भी IPL में नहीं खेले।
फैब-4 में शामिल होने वाला बल्लेबाज
इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को वर्तमान पीढ़ी की फैब-4 लिस्ट में शामिल किया जाता है। रूट ने इंग्लैंड के लिए अब तक 32 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 36 की औसत और लगभग 130 की स्ट्राइक रेट के साथ 893 रन बनाए हैं। रूट 2016 टी-20 विश्व कप में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। आपको बता दें कि रूट ने अब तक एक भी बार IPL में हिस्सा नहीं लिया है।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा टी-20 विकेट लेने वाला गेंदबाज
इंग्लैंड के लिए फिलहाल केवल टेस्ट मैचों में ही हिस्सा लेने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टी-20 में इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रॉड ने 2006 से लेकर 2014 के बीच इंग्लैंड के लिए 56 टी-20 मुकाबलों में 65 विकेट अपने नाम किए थे। टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन आंकड़े रखने के बावजूद ब्रॉड ने खुद को IPL से दूर रखने का फैसला किया
इस लेग स्पिनर ने भी नहीं खेला IPL
IPL में अक्सर देखा गया है कि लेग स्पिनर्स ने काफी सफलता हासिल की है, लेकिन लीग में लेग स्पिनर्स की संख्या भी काफी लिमिटेड रही है। विदेेशी लेग स्पिनर्स में शेन वॉर्न ने लीग में अच्छी सफलता हासिल की थी। इंग्लैंड के पास लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में आदिल रशीद के रूप में एक बेहतरीन लेग स्पिनर है। टी-20 में 39 विकेट ले चुके रशीद भी अब तक IPL में नहीं खेले हैं।