2019 एशेज सीरीज़: पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, जानें मैच के रिकॉर्ड
2019 एशेज़ सीरीज़ के पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ भी करा ली। हालांकि, सीरीज़ ड्रॉ होने के साथ ही यह सुनिश्चित हो गया है कि एशेज की ट्रॉफी अब ऑस्ट्रेलिया के ही पास रहेगी। इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 399 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 263 रनों पर सिमट गई।
पैट कमिंस ने लिए सीरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट
इस मैच में कमिंस ने पांच विकेट लिए। इसके साथ ही इस सीरीज़ में कमिंस के नाम सबसे ज्यादा (29) विकेट हो गए। वहीं कमिंस ने एशेज़ में 50 विकेट लेने का आंकड़ा भी पार कर लिया, उनके नाम अब एशेज़ में 52 विकेट हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मैच में 4 विकेट लिए। इसके साथ ही उनके नाम इस सीरीज़ में 23 विकेट हो गए। वहीं एशेज़ में अब ब्रॉड के नाम 118 विकेट हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एशेज़ में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के रे लिंडवॉल और मोंटी नोबल की पीछे छोड़ दिया है। साथ ही ब्रॉड के नाम टेस्ट करियर में अब 467 विकेट भी हो गए हैं।
स्मिथ ने अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड
पांचवें टेस्ट मैच में 103 रन बनाकर स्टीव स्मिथ ने 2019 एशेज़ सीरीज़ में सबसे ज्यादा 774 रन बनाए। पहली पारी में 80 रन बनाने के साथ ही स्मिथ एशेज़ में लगातार 10 पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए। इसके साथ ही स्मिथ ने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 10 पारियों में भी 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। टेस्ट में किसी एक देश के खिलाफ ऐसा करने वाले स्मिथ पहले खिलाड़ी हैं।
इन महान खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल हुए स्टीव स्मिथ
इस रिकॉर्ड में सर डॉन ब्रैडमैन से आगे निकले स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने एशेज़ की पिछली 11 पारियों में 239, 76, 102*, 83, 144, 142, 92, 211, 82, 80 और 25 रन बनाए। पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 80 रनों के साथ ही स्मिथ ने 2017-19 के बीच एशेज़ के 10 पारियों में 1,251 रन बनाए। इसके साथ ही स्मिथ ने एशेज़ की 10 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया। ब्रैडमैन ने 1937-1946 के बीच एशेज़ में 1,236 रन बनाए थे।
डेविड वॉर्नर के नाम हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
2019 एशेज़ सीरीज़ की 10 पारियों में डेविड वॉर्नर सिर्फ 9.50 की औसत से 95 रन ही बना सके। इस सीरीज़ में वॉर्नर ने 2, 8, 3, 5, 61, 0, 0, 0, 5 और 11 रन बनाये। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वॉर्नर पहले ऐसे सलामी बल्लेबाज़ बन गए हैं, जो किसी एक टेस्ट सीरीज़ में आठ बार दहाई कां आंकड़ा भी नहीं छू सका। ब्रॉड ने वॉर्नर को सात बार आउट किया।
टेस्ट में 7,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज़ बने जो रूट
पांचवे टेस्ट की दूसरी पारी में जो डेनली ने 94 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में ये डेनली का सर्वाधिक स्कोर है। जो रूट ने पांचवे टेस्ट की पहली पारी में 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही रूट टेस्ट में 7,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए। रूट ने 28 साल, 256 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। टेस्ट क्रिकेट में 7,000 का आंकड़ा पार करने वाले रूट इंग्लैंड के 12वें खिलाड़ी हैं।
इस तरह इंग्लैंड को मिली जीत
पहली पारी में इंग्लैंड ने 294 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 225 रनों पर समेट दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 329 रन बनाकर, ऑस्ट्रिया के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने 117 रनों का पारी खेली, लेकिन फिर भी पूरी टीम 263 रनों पर ही सिमट गई। सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्टोक्स और स्मिथ को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला।
इस खबर को शेयर करें