Page Loader
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड ने लगाया टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
ट्रेविस हेड ने टेस्ट क्रिकेट में 15 अर्धशतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@cricketcomau)

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड ने लगाया टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jun 28, 2023
11:24 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 48 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। उन्होंने 73 गेंदों पर 105.48 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके भी लगाए। जो रूट ने उन्हें विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों स्टंप आउट कराया। यह हेड के टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक है।

प्रदर्शन

पहले टेस्ट में भी हेड ने लगाया था अर्धशतक

सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में हेड ने 63 गेंदों पर 50 रन और दूसरी पारी में 24 गेंदों पर 16 रन बनाए थे। 7 अक्टूबर, 2018 को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में टेस्ट डेब्यू करने वाले हेड ने अपने करियर में अब तक 39 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 62 पारियों में उन्होंने 47.11 की औसत और 64.23 की स्ट्राइक रेट से 2,685 रन बनाए हैं। वह अभ तक 6 शतक भी लगा चुके हैं।