इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: ओली रॉबिन्सन ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में कंगारू टीम पहली पारी में 416 रन पर सिमट गई।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने 24.4 ओवर में 4.10 की इकॉनमी से 100 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए थे।
उन्होंने 18 टेस्ट की 34 पारियों में अब तक 74 विकेट झटके हैं।
प्रदर्शन
रॉबिन्सन ने लिए आखिरी दो विकेट
55वें ओवर की दूसरी गेंद पर रॉबिन्सन को पहली सफलता मिली। उन्होंने मार्नस लाबुशेन को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया।
लाबुशेन ने 93 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 47 रन बनाए।
99वें ओवर में रॉबिन्सन ने नाथन लियोन को जोश टंग के हाथों कैच आउट कराया। लियोन ने 13 गेंदों पर 7 रन बनाए।
101वें ओवर में उन्होंने जोश हेजलवुड को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेट दिया। हेजलवुड ने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए।