
एशेज़: आर्चर-कर्रन की घातक गेंदबाजी ने इंग्लैंड को दिलाई बढ़त, जानें दूसरे दिन का हाल
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 2019 एशेज के पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने गज़ब की वापसी करते हुए मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है।
हालांकि, दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपने पहले दिन के स्कोर में 23 रन जोड़े और पूरी टीम 294 रनों पर सिमट गई, लेकिन गेंदबाज़ी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 225 रनों पर समेट दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 80 रन बनाए।
गेंदबाज़ी
जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाज़ी के आगे ढ़ेर हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़
अपना पहला एशेज़ खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में इंग्लैंड को 69 रनों की बढ़त दिला दी।
आर्चर की घातक गेंदबाज़ी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की एक न चली। आर्चर ने इस सीरीज़ में दूसरी बार पांच से ज्यादा विकेट अपने नाम किए।
आर्चर ने 62 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इसके साथ ही इस सीरीज़ में आर्चर के नाम अब 22 विकेट हो गए हैं।
दूसरा दिन
सैम कर्रन ने भी दिखाए जलवे
बल्लेबाज़ी में 15 रन बनाकर सस्ते में आउट होने वाले हरफनमौला खिलाड़ी सैम कर्रन ने गेंदबाज़ी में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
कर्रन ने 46 रन देकर 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। बता दें कि कर्रन इस सीरीज का अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं।
आर्चर-कर्रन के अलावा क्रिस वोक्स को भी एक सफलता मिली। वोक्स ने स्टीव स्मिथ को 80 रनों पर अपना शिकार बनाया।
रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने स्टीव स्मिथ
पांचवे टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर 80 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। एशेज़ में यह स्मिथ का लगातार 10वां 50 से ज्यादा का स्कोर है। एशेज़ में ऐसा करने वाले स्मिथ पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
इसके साथ ही स्मिथ ने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 10 पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। टेस्ट क्रिकेट में किसी एक देश के खिलाफ ऐसा करने वाले स्मिथ पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
इस रिकॉर्ड में सर डॉन ब्रैडमैन से आगे निकले स्टीव स्मिथ
Most runs in 10 successive Ashes innings:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 13, 2019
Steven Smith - 1251 runs (2017-2019)
Scores - 239, 76, 102*, 83, 144, 142, 92, 211, 82, 80
Don Bradman - 1236 runs (1937-1946)
Scores - 212, 169, 51, 144*, 18, 102*, 103, 16, 187, 234
Finally, SMITH beats BRADMAN! #Ashes2019
दूसरे दिन का लेखा-जोखा
ऐसा रहा पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन का हाल
पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड अपने पहले दिन के स्कोर (271/8) में सिर्फ 23 रन ही जोड़ सका और पूरी टीम 294 रनों पर सिमट गई।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर का फ्लॉप शो पांचवें टेस्ट में भी जारी रहा और वह पांच रन ही बना सके। हालांकि, इसके बाद मार्नस लाबुशेन (48) और स्टीव स्मिथ (80) ने बेहतरी पारियां खेली। लेकिन इन दोनों के आउट होते ही पूरी टीम 225 रनों पर समिट गई।
जानकारी
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए बना लिए 9 रन
पहली पारी में 69 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए हैं। रोरी बर्न्स 4 और जो डेनली 1 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं।