
एशेज: ब्रैडमैन से आगे निकले जो रूट, जानें पांचवें टेस्ट के पहले दिन का हाल
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 2019 एशेज के पांचवें टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम है।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के 271 रनों पर 8 विकेट गिरा दिए हैं।
इंग्लैंड के लिए जोस बटलर पांचवे टेस्ट के पहले दिन संकटमोचन बनकर उबरे और इंग्लैंड को पहले दिन ऑलआउट होने से बचाया।
जानिए कैसा रहा पांचवें टेस्ट के पहले दिन का खेल।
रिकॉर्ड
टेस्ट में 7,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज़ बने जो रूट
इस सीरीज में अब तक तीन बार शून्य पर आउट होने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पांचवे टेस्ट के पहले दिन 57 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
इसके साथ ही रूट टेस्ट क्रिकेट में 7,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए। रूट ने 28 साल, 256 दिन की उम्र में यह कारनामा किया।
रूट से आगे एलिस्टर कुक (27 साल, 346 दिन) और सचिन तेंदुलकर (28 साल, 193 दिन) हैं।
जानकारी
टेस्ट रनों के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन से आगे निकले रूट
टेस्ट क्रिकेट में अब रूट के नाम 7,022 रन हो गए हैं। इस तरह रूट टेस्ट में रनों के मामले में डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल गए हैं। ब्रैडमैन के नाम 52 टेस्ट में 6,996 रन हैं।
पांचवां टेस्ट
पहले दिन के खेल से इंग्लैंड को सीखने चाहिए ये सबक
इस सीरीज में इंग्लिश कप्तान जो रूट ने बल्लेबाज़ी क्रम में कई गलतियां की हैं। पांचवें टेस्ट में भी रूट ने यह गलती जारी रखी।
इसके साथ ही इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने आक्रामक क्रिकेट खेलने पर जोर दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि जिस इंग्लैंड ने 100 रनों तक सिर्फ एक विकेट गवाया था, उसने 200 रनों के भीतर ही छह विकेट गवा दिए थे।
ऐसे में इंग्लैंड को दूसरी पारी में इन गलतियों से ज़रूर सबक लेना चाहिए।
पांचवा टेस्ट
पहले दिन के खेल से ऑस्ट्रेलिया को सीखना चाहिए ये सबक
ऑस्ट्रेलिया भले ही इस सीरीज में आगे चल रही है, लेकिन प्लेइंग इलेवन के चयन में उसने इस सीरीज में कई गलत फैसले लिए हैं।
पांचवे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क की जगह पीटर सिडल को अंतिम ग्यारह में शामिल किया। ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ। सिडल पहले दिन 17 ओवर में एक भी विकेट नहीं ले सके।
साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने ल्योन से सिर्फ चार ओवर गेंदबाज़ी कराई, जो एक बड़ी गलती है।
पहले दिन का लेखा-जोखा
ऐसा रहा पहले दिन का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। हालांकि, पहले दिन कभी यह फैसला सही लगा, तो कभी गलत लग रहा था।
एक समय मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट खोकर 271 रन बना लिए हैं। जोस बटलर (64*) और जैक लीच (10*) क्रीज़ पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज का पहला टेस्ट खेल रहे मिचेल मार्श 35 रन देकर चार विकेट ले चुके हैं।