एशेज सीरीज: जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी दोनों टीमें, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 1 अगस्त को एजबेस्टन में दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ ही ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी आगाज होगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लगभग 136 साल से खेली जा रही इस सीरीज़ में हमेशा दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 71वीं एशेज सीरीज है। जानिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन।
एशेज सीरीज में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड के आंकड़े
एशेज सीरीज में अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 330 बार आमने-सामने आई हैं। जिसमें 134 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। वहीं 106 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को जीत नसीब हुई है। साथ ही 90 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
चार तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है इंग्लैंड
इंग्लैंड एजबेस्टन की पिच पर चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकता है। इसका मतलब है कि जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स एक साथ एक्शन में दिखेंगे। हालांकि, अगर चार तेज़ गेंदबाज़ उतरते हैं, तो स्पिनर जेक लीच को बाहर बैठना पड़ेगा। वहीं सैम कर्रन का भी इस मैच में अंतिम ग्यारह में जगह बना पाना मुश्किल है। कप्तान जो रूट पहले मैच में रोरी बर्न्स और जेसन रॉय से पारी की शुरुआत करा सकते हैं।
तीन तेज़ गेदंबाज़ के साथ उतरेगा ऑस्ट्रेलिया
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस मैच में तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है। हेड कोच जस्टिन लैंगर ने संकेत दिए थे कि पैट कमिंस और जेम्स पैटिनसन का खेलना तय है। वहीं सिडल, स्टार्क और हेजलवुड में से कोई एक तीसरे गेंदबाज़ के तौर पर खेल सकता है। बल्लेबाज़ी में उस्मान ख्वाजा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है, ऐसे में तीन नंबर पर उनका खेलना तय है। वहीं छह नंबर पर मिचेल मार्श को मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर। ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशने, मिचेल मार्श, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन ल्योन, पैट कमिंस, जेम्स पैटिनसन और मिचेल स्टार्क।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: हमारी बेस्ट DREAM XI
विकेटकीपर- जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाज़- जेसन रॉय, जो रूट, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर। ऑलराउंडर- मिचेल मार्श और मोईन अली। गेंदबाज़- जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स, पैट कमिंस और जेम्स पैटिनसन। टीवी पर यह मैच सोनी टेन नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन देखने वाले दर्शक इस मैच को सोनी लिव एप पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।