एशेज: चौथे टेस्ट में ये हो सकती है ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, स्मिथ-स्टार्क की होगी वापसी
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में रोमांचक जीत दर्ज कर इस सीरीज में जान डाल दी है। पांच मैचों की एशेज सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।
चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े बदलाव कर सकती है। वहीं इंग्लैंड की टीम बिना किसी बदलाव के ऑस्ट्रेलिया का सामना कर सकती है।
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।
वापसी
स्मिथ की वापसी तय, मिचेल स्टार्क को मिल सकता है मौका
बॉल टेंपिरंग मामले में एक साल का बैन झेलने के बाद टीम में वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ ने अबतक तीन पारियों में क्रमशा: 144, 142 और 92 रन बनाए हैं।
दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में स्मिथ बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। वहीं तीसरे टेस्ट में उन्हें चोट से उबरने के लिए रेस्ट दिया गया था।
चौथे टेस्ट में स्मिथ की वापसी तय है। वहीं कप्तान टिम पेन ने मिचेल स्टार्क को मौका देने के संकेत भी दिए हैं।
चौथा टेस्ट
मिचेल मार्श को भी मिल सकता है मौका
चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के चीफ सेलेक्टर ट्रेवर होंस ने कहा है कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श अंतिम दो टेस्ट के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, "मार्श गेंद और बल्ले दोनों से सीरीज के बाकी मैचों में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। उन्हें उनके आंकड़ो से नहीं आंकना चाहिए, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि वह प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं।"
31 टेस्ट में मार्श के नाम 1,219 रन और 35 विकेट हैं।
ऑस्ट्रेलिया
इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज
ट्रेवर होंस ने साथ ही कहा कि उस्मान ख्वाजा से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। उन्होंने कहा, "हम टॉप ऑर्डर पर भी देख सकते हैं। अगर ख्वाजा ओपनिंग करते हैं, तो स्मिथ के साथ-साथ मिचेल मार्श को टीम में मौका दिया जा सकता है।"
बता दें कि अगर मार्श, स्मिथ और स्टार्क को चौथे टेस्ट में मौका मिलता है, तो मैथ्यू वेड, मार्कस हैरिस और जेम्स पैटिनसन को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
इंग्लैंड
सेम टीम के साथ उतर सकते हैं कप्तान जो रूट
पहले दो टेस्ट मैचों में बुरी तरह फ्लॉप होने वाले जो डेनली ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाकर टीम में अपनी जगह सेव की थी।
मैनचेस्टर की पिच पर भी कप्तान जो रूट स्पिनर जैक लीच को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं ऐसे में इस मैच में भी सैम कर्रन को बाहर बैठना पड़ सकता है।
तेज गेंदबाजी में एक बार फिर जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स एक्शन में दिख सकते हैं।
प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशने, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन ल्योन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, रोरी बर्न्स, जो रूट (कप्तान), जो डेनली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर।