एशेज 2021-22, चौथा टेस्ट: इंग्लैंड ने ड्रॉ कराया रोमांचक टेस्ट, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
सिडनी में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने ड्रॉ खेला है। इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने बेहतरीन साहस दिखाते हुए 15 ओवर्स की बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए मैच ड्रॉ कराया। 388 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 270/9 का स्कोर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड ने मैच में सबसे अधिक सात विकेट हासिल किए। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह ड्रॉ हुआ मैच
ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा के नौवें टेस्ट शतक की बदौलत पहली पारी 416/8 के स्कोर पर घोषित की थी। ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए पांच विकेट हासिल किए। बेयरेस्टो (113) और स्टोक्स (66) की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 294 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी ख्वाजा ने शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया ने 265/6 के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित की थी। इंग्लैंड दूसरी पारी में 218/7 के स्कोर पर था, लेकिन पुछल्लों ने मैच ड्रॉ करा लिया।
दोनों पारियों में शतक लगाकर ख्वाजा ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में 137 और दूसरी पारी में नाबाद 101 रन बनाए। वह सिडनी में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बने हैं। 1950 से अब तक एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ख्वाजा केवल चौथे बल्लेबाज बने हैं। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ख्वाजा केवल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई और कुल मिलाकर तीसरे बल्लेबाज बने हैं।
जस्टिन लैंगर से आगे निकले स्मिथ
स्टीव स्मिथ दूसरे दिन रंग में नजर आए और उन्होंने पहले सत्र में ही अपने टेस्ट करियर का 33वां अर्धशतक लगाया। स्मिथ ने 67 रन बनाए और उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी भी की। दूसरी पारी में स्मिथ ने 23 रन बनाए थे। स्मिथ के नाम टेस्ट में अब 7,757 रन हो गए हैं और रनों के मामले में उन्होंने जस्टिन लैंगर (7,696) को पीछे छोड़ दिया है।
पहली पारी में पांच विकेट लेकर ब्रॉड ने बनाया ये रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में इंग्लैंड से सबसे सफल गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड रहे। कुल 29 ओवर्स गेंदबाजी करने वाले ब्रॉड ने 101 रन देकर पांच विकेट लिए। इस बीच उन्होंने पांच मेडेन ओवर भी फेंके। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 19वां फाइव विकेट हॉल लिया। 35 साल की उम्र में ब्रॉड ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर एशेज सीरीज में फाइव विकेट हॉल लेने वाले चौथे सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ब्रॉड ने पहली पारी में डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया था। 43 पारियों में यह 13वां मौका था जब ब्रॉड ने वॉर्नर को अपना शिकार बनाया है। 2001 से यह एक गेंदबाज द्वारा एक बल्लेबाज को सबसे अधिक बार आउट करने का आंकड़ा है।