IPL 2019 Eliminator: SRH और दिल्ली कैपिटल्स में होगी जंग, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
IPL 2019 का एलिमिनेटर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बुधवार 8 मई को रात 07:30 बजे से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस सीज़न में लीग मैचों में जब ये टीमें आमने-सामने थी, तो दोनों ने 1-1 मैच जीता था। दोनों ही टीमों की नज़रे इस मुकाबले को जीत कर क्वालीफायर-2 खेलने पर रहेंगी। इन दोनों में से जो इस मैच को जीतेगा वो क्वीलीफायर-2 में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगा। जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
SRH और DC के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो हैदराबाद, दिल्ली से काफी आगे है। दोनों टीमों ने अब तक 14 मैच खेले हैं, जिसमें 9 मैच SRH ने जीते हैं, तो सिर्फ 5 मैचों में ही दिल्ली को जीत मिली है।
एक बदलाव के साथ उतर सकती है SRH
SRH के लिए इस मैच में रिद्धिमान साहा और मार्टिन गुप्टिल ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर मनीष पांडे और चार नंबर पर केन विलियमसन का खेलना तय है। इसके बाद पांच नंबर पर विजय शंकर, 6 नंबर पर दीपक हुडा और सात नंबर पर मोहम्मद नबी फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। गेंदाबाज़ी की ज़िम्मेदारी एक बार फिर राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद पर हो सकती है।
सेम टीम के साथ हैदराबाद का सामना कर सकती है दिल्ली
दिल्ली को अपने आखिरी लीग मैच में राजस्थान के खिलाफ जीत मिली थी। ऐसे में वो उसी टीम के साथ SRH का सामना कर सकती है। शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर टॉप-3 में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। साथ ही चार नंबर पर ऋषभ पंत और पांच नंबर पर कॉलिन इंगराम का खेलना तय है। इसके बाद 6 नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज़ शरफेन रदरफोर्ड और सात नंबर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।
कीमो पॉल को मिल सकता है एक और मौका
बल्लेबाज़ी को गहराई देने के लिए इस मैच में भी बॉलिंग ऑलराउंडर कीमो पॉल को मिल सकता है। साथ ही अमित मिश्रा का भी खेलना तय है। तेज़ गेंदबाज़ी में एक बार फिर ईशांत शर्मा और ट्रेंट बोल्ट एक्शन में दिख सकते हैं।
SRH और DC की संभावित प्लेइंग इलेवन
SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन- मार्टिन गप्टिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुडा, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद। DC की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान) ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इंगराम, शरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट और ईशांत शर्मा।
SRH बनाम DC: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- मार्टिन गप्टिल, शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे। विकेटकीपर- रिद्धिमान साहा। 2 ऑलराउंडर- शरफेन रदरफोर्ड और मोहम्मद नबी (उप-कप्तान)। गेंदबाज़- ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा, खलील अहमद और राशिद खान। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।