LOADING...
दलीप ट्रॉफी 2025: शार्दुल ठाकुर करेंगे पश्चिम क्षेत्र की कप्तानी, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा बाहर
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए शार्दुल ठाकुर को मिली पश्चिम क्षेत्र की कप्तानी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

दलीप ट्रॉफी 2025: शार्दुल ठाकुर करेंगे पश्चिम क्षेत्र की कप्तानी, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा बाहर

Aug 01, 2025
03:19 pm

क्या है खबर?

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए पश्चिम क्षेत्र टीम का शुक्रवार को ऐलान कर दिया गया है। क्षेत्रीय चयन समिति ने टीम की कमान वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को सौंपी है। हालांकि, अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर कर दिया गया है। इससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर अब खत्म हो गया है।

टीम

दलीप ट्रॉफी के लिए कैसी है पश्चिम क्षेत्र की टीम?

शार्दुल को कप्तान बनाने के अलावा चयनकर्ताटों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह दी है। ऐसे में अब उनके टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। दलीप ट्रॉफी के लिए पश्चिम क्षेत्र की टीम:- शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।

इंतजार

पुजारा ने 2023 में खेला था आखिरी टेस्ट मैच

बता दें कि पुजारा और रहाणे ने भारत के लिए आखिरी बार 2023 में टेस्ट मैच खेला था। पुजारा ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, 2023 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इसी तरह रहाणे ने 2020-21 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को यादगार जीत दिलाई थी, लेकिन 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद उन्हें भी बाहर कर दिया गया था।

कारण

अय्यर को क्यों नहीं मिली दक्षिण क्षेत्र की कमान?

अय्यर को कप्तान न बनाने का कारण यह था कि चयन समिति को लगा कि उन्हें 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है। शार्दुल पिछले कुछ सालों से मुंबई की रणजी सफलता में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे रहे हैं। पिछले 2 संस्करण में शार्दुल ने मुंबई को कई बार निचले क्रम में बल्लेबाजी की परेशानी से बाहर निकाला है।

टूर्नामेंट

28 अगस्त होगी दलीप ट्राॅफी की शुरुआत 

बता दें कि 2025-26 का घरेलू सत्र दलीप ट्रॉफी (28 अगस्त) से शुरू होगा और सीनियर महिला इंटर-जोनल मल्टी-डे ट्रॉफी (3 अप्रैल, 2026) के साथ समाप्त होगा। दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र की टीम 4 सितंबर से अपने अभियान का आगाज करेगी। इस सत्र में दलीप ट्रॉफी क्षेत्रीय प्रारूप में लौट रही है। टीमों का चयन राज्य चयनकर्ताओं द्वारा संबंधित क्षेत्र से किया जाता है। 2023-24 संस्करण में दक्षिण क्षेत्र की टीम विजेता बनी थी।