IPL 2020: RCB से होगा RR का सामना, जानिए पिच रिपोर्ट और अन्य बड़ी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। पहले दो मैच गंवाने के बाद RCB ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हराया था। दूसरी ओर RR ने पहले दो मैच जीतने के बाद अपना पिछला मैच गंवाया था। दोनो ही टीमें जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी। पढ़ें मैच प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
अबु धाबी में पहले बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन के पांच मैचों में टीमों ने 162, 195, 142, 162 और 191 का स्कोर बनाया है। पांच में से तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। बल्लेबाजों के लिए पिच ज्यादा परेशानी नहीं खड़ी करती, लेकिन गेंदबाजों के लिए गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने पर स्पिन और तेज दोनो गेंदबाजों को मदद मिलती है।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
RCB और RR के बीच 21 मैच खेले गए हैं जिसमें से 10 में RR और आठ में RCB ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों का परिणाम नहीं निकल सका है।
RR की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं गोपाल
श्रेयस गोपाल ने तीन मैचों में 12 ओवर्स फेंके हैं और 125 रन खर्च करके उन्हें केवल एक विकेट ही मिला है। लगातार उनके महंगे साबित होने और विकेट नहीं ले पाने के कारण RR इस मुकाबले में उनकी जगह मयंक मर्कंडे को मौका दे सकती है। जोस बटलर और रॉबिन उथप्पा जैसे सीनियर्स को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। संभावित एकादश: बटलर (विकेटकीपर), स्मिथ (कप्तान), सैमसन, उथप्पा, पराग, तेवतिया, कर्रन, आर्चर, उनादकट, मर्कंडे, राजपूत।
गेंदबाजी है RCB के लिए बड़ी समस्या
भले ही RCB ने सुपर ओवर में सीजन की पहली जीत हासिल कर ली है, लेकिन MI के खिलाफ उनके गेंदबाजों ने आखिरी चार ओवर्स में 79 रन लुटाए थे। RCB के लिए गेंदबाजी हर सीजन समस्या रही है और इस सीजन भी यह समस्या तीन मैचों के बाद ही सामने आ गई है। संभावित एकादश: पड़िकल, फिंच, कोहली (कप्तान), डिविलियर्स (विकेटकीपर), दुबे, गुरकीरत, सुंदर, जैंपा, सैनी, चहल, उदाना।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
एबी डिविलियर्स ने अब तक 35 अर्धशतक लगाए हैं। सबसे अधिक अर्धशतकों के मामले में वह गौतम गंभीर (36) की बराबरी कर सकते हैं। विराट कोहली (36) भी अर्धशतकों के मामले में शिखर धवन (37) की बराबरी कर सकते हैं। युजवेंद्र चहल (105) के पास आशीष नेहरा (106) को पछाड़कर 10वां सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका होगा। स्टीव स्मिथ पांच चौके लगाकर चौकों के मामले में कुमार संगाकारा (195) से आगे निकल सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर। बल्लेबाज: संजू सैमसन, एबी डिविलियर्स (कप्तान), विराट कोहली, आरोन फिंच और देवदत्त पड़िकल (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर्स: शिवम दुबे। गेंदबाज: अंकित राजपूत, नवदीप सैनी, टॉम कुर्रन और एडम जैंपा। मैच शनिवार (03 अक्टूबर) को अबु धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।