IPL 2020: मुंबई इंडियंस से होगा राजस्थान रॉयल्स का सामना, पढ़ें पिच रिपोर्ट और अन्य बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 20वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। MI ने पांच में से तीन और RR ने चार में से दो मैच जीते हैं। MI ने लगातार पिछले दो मैच जीते हैं तो वहीं RR ने लगातार पिछले दो मैच गंवाए हैं। RR जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी तो वहीं MI जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। पढ़ें मैच प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
अबू धाबी में पहले बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन के छह मैचों में टीमों ने 162, 195, 142, 162 और 191, और 154 का स्कोर बनाया है। राजस्थान ने बीते शनिवार को इसी मैदान पर अपना पिछला मुकाबला खेला था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मैदान पर स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलती है और तेज गेंदबाज भी शुरुआत में थोड़ी मदद हासिल करते हैं। हालांकि, बल्लेबाजों के लिए यहां ज्यादा आसानी होती है।
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
MI और RR के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं जिसमें से दोनों टीमों ने 10-10 मैच जीते हैं और एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। पिछले पांच मैचों में RR ने लगातार MI को हराया है।
RR को करना होगा टीम में बदलाव
रॉबिन उथप्पा ने अब तक खेले चार मैचों में 33 रन बनाए हैं और केवल एक ही बार दहाई का आंकड़ा छू सके हैं। रियान पराग भी केवल एक बार दहाई का आंकड़ा छू सके हैं और चार मैचों में केवल 23 रन ही बना सके हैं। मनन वोहरा और यशस्वी जायसवाल को इन दो खिलाड़ियों की जगह उतारा जा सकता है। संभावित एकादश: जायसवाल, बटलर (विकेटकीपर), सैमसन, स्मिथ (कप्तान), वोहरा, लोमरोर, तेवतिया, आर्चर, कर्रन, उनादकट और गोपाल।
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी MI
MI ने जिस तरह अपने पिछले दो मुकाबले लगातार जीते हैं उससे पता चलता है कि उनकी टीम काफी बैलेंस है। बोल्ट, पैटिंसन और बुमराह की तिकड़ी ने MI की तेज गेंदबाजी को काफी मजबूत किया है और इन्होंने मिलकर पांच मैचों 22 विकेट झटके हैं। बल्लेबाजी में भी लगभग सभी बल्लेबाज फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), डि कॉक (विकेटकीपर), किशन, सूर्यकुमार, पोलार्ड, हार्दिक, क्रुणाल, चाहर, बुमराह, पैटिंसन और बोल्ट।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
स्टीव स्मिथ चार चौके लगाकर चौकों के मामले में कुमार संगाकारा (195) से आगे निकल सकते हैं। इसके अलावा हार्दिक (1,173) के पास रनों के मामले में लेंडल सिमंस (1,175) से आगे निकलने का भी मौका होगा। क्रुणाल पंड्या (915) भी MI के लिए रन के मामले में दिनेश कार्तिक (934) और ड्वेन स्मिथ (945) से आगे निकल सकते हैं। आर्चर (30) के पास RR के लिए विकेटों के मामले में मुनफ पटेल (33) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर। बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ, रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर: किरोन पोलार्ड (उप-कप्तान)। गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट। मैच मंगलवार (06 अक्टूबर) को अबू धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।