IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब से होगा मुंबई का सामना, पढ़ें पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से होगा।
दोनो टीमों को अब तक खेले 3-3 मैचों में से 2-2 में हार का सामना करना पड़ा है।
पिछले मैच में दोनो ही टीमों ने हाई-स्कोरिंग मैच काफी करीब जाने के बाद गंवाया है।
आइए जानें KXIP बनाम MI मैच का प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
अबु धाबी में अब तक खेले गए चार मैचों में दो बार पहले बल्लेबाजी और दो बार स्कोर का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है।
बल्लेबाजों को वैसे तो खास दिक्कत नहीं होती, लेकिन यहां लंबे शॉट लगाना ज्यादा आसान नहीं है।
स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनो के लिए पिच पर मदद है और सही लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करने से विकेट मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है।
जानकारी
दोनो टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
KXIP और MI के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं जिसमें से MI ने 13 मैचों में बाजी मारी है और KXIP को 11 में जीत मिली है। पिछले पांच में से तीन मैचों में MI ने KXIP को हराया है।
MI
गेंदबाजी होगी MI के लिए चिंता का विषय
जेम्स पैटिंसन पिछले मैच में काफी महंगे रहे थे। पैटिंसन तीन मैच खेल चुके हैं जबकि कई विदेशी खिलाड़ियों को अभी मौका ही नहीं मिला है।
इस मैच में पैटिंसन की जगह नाथन कूल्टर नाइल को मौका दिया जा सकता है।
इसके अलावा बुमराह का लय में आना MI के लिए सबसे अहम चीज होगी।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), डि कॉक (विकेटकीपर), किशन, सूर्यकुमार, हार्दिक, पोलार्ड, क्रुणाल, कूल्टर नाइल, चाहर, बुमराह और बोल्ट।
KXIP
हार के झटके से बाहर आना चाहेगी KXIP
राजस्थान के खिलाफ हाई-स्कोरिंग मैच में करारी हार झेलने के बाद KXIP वापसी करने की कोशिश करेगी।
KXIP की बल्लेबाजी शानदार काम कर रही है, लेकिन गेंदबाजों से सही मदद नहीं मिल पा रही है।
ग्लेन मैक्सवेल ने भी अब तक धमाका नहीं किया है, लेकिन टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मयंक, नायर, पूरन, मैक्सवेल, नीशम, सरफराज, कोट्रेल, अश्विन, बिश्नोई और शमी।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान)।
बल्लेबाज: मयंक अग्रवाल (उप-कप्तान), रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन।
ऑलराउंडर्स: किरोन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर और रवि बिश्नोई।
मैच गुरुवार (01 अक्टूबर) को अबु धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।