IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स से होगा कोलकाता का सामना, जानिए पिच रिपोर्ट और अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा।
पहले दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद DC ने अपने पिछले मैच में हार का सामना किया था।
KKR ने लगातार अपने पिछले दो मैचों में जीत हासिल किया है और वे अपनी लय को बनाए रखना चाहेंगे।
पढ़ें मैच प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
शारजाह का मैदान काफी ज्यादा छोटा है और यहां लगभग हर सातवीं गेंद पर छक्का लगता है।
इस सीजन शारजाह में खेले गए दो मैचों में की चारों पारियों में 200 से अधिक रन बने हैं।
इस मैदान पर टी-20 में टीमें लगभग 60 प्रतिशत रन बाउंड्री के जरिए बनाती हैं।
मैदान छोटा होने के कारण स्पिन गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी करना काफी कठिन होता है। बल्लेबाजों को इस मैदान पर खूब मजा आता है।
KKR
बिना किसी बदलाव के उतर सकती है KKR
KKR ने लगातार अपने पिछले दो मुकाबले जीते हैं और वे अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
इस सीजन अब तक सुनील नरेन और आंद्रे रसेल का फॉर्म में नहीं आना KKR के लिए जरूर चिंता का विषय होगा।
शुभमन गिल और नागरकोटी जैसे युवाओं से लगातार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
संभावित एकादश: गिल, नरेन, कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), राणा, मोर्गन, रसेल, कमिंस, नागरकोटी, मावी, चक्रवर्ती और कुलदीप।
DC
DC को देना होगा हेटमायर को निश्चित स्थान
शिमरॉन हेटमायर सीजन के पहले मैच में तीसरे और दिल्ली के पिछले मैच में पांचवें स्थान पर उतरे थे। दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया था।
टीम में हेटमायर जैसे बल्लेबाज के लिए एक निश्चित स्थान तय किया जाना चाहिए वर्ना टीम उनका पूरा फायदा नहीं ले सकेगी।
संभावित एकादश: शॉ, धवन, हेटमायर, अय्यर (कप्तान), पंत (विकेटकीपर), स्टोइनिस, पटेल, रबाडा, नोर्खिया, मिश्रा और इशांत।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
धवन ने DC के लिए 33 मैचों में 930 रन बनाए हैं और वह टीम के लिए 1,000 रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन सकते हैं।
इसके अलावा वह तीन छक्के लगाकर लीग में अपने 100 छक्के भी पूरे कर सकते हैं।
कुलदीप यादव ने KKR के लिए 48 मैचों में 46 विकेट लिए हैं। वह KKR के लिए 50 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (कप्तान), नितीश राणा और इयोन मोर्गन।
ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल (उप-कप्तान) और मार्कस स्टोइनिस।
गेंदबाज: अमित मिश्रा, कमलेश नागरकोटी, कगीसो रबाडा और वरुण चक्रवर्ती।
मैच शनिवार (03 अक्टूबर) को शारजाह में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।