LOADING...
एशेज में 2,000 रन और 20 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने जो रूट, जानिए आंकड़े
जो रूट ने एशेज में 20 विकेट चटकाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज में 2,000 रन और 20 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने जो रूट, जानिए आंकड़े

Jun 29, 2023
02:46 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 339/5 रन बनाए। जो रूट ने 8 ओवर में 2.40 की इकॉनमी से 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही रूट एशेज में 2,000 रन बनाने वाले और 20 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। सूची में वारविक आर्मस्ट्रांग और वैली हैमंड भी शामिल हैं।

आंकड़े

रूट ने एशेज में बनाए हैं 2,852 रन

आर्मस्ट्रांग ने एशेज में 2,172 रन बनाए थे और 74 विकेट चटकाए थे। वहीं हैमंड ने 2,852 रन बनाए थे और 36 विकेट झटके थे। रूट ने 31* एशेज में अब तक 41.13 की औसत और 48.64 की स्ट्राइक रेट से 2,180 रन बनाए हैं। सीरीज में उन्होंने 16 अर्धशतक और 4 शतक भी लगाए हैं। रूट ने 13 दिसंबर, 2012 को भारत के खिलाफ नागपुर में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 131 टेस्ट में 11,168 रन बनाए हैं।