
42 साल की उम्र में दिनेश मोंगिया ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
क्या है खबर?
भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी दिनेश मोंगिया ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है।
बता दें कि मोंगिया 2003 विश्व कप में भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे।
2001 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले मोंगिया 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी बार भारतीय जर्सी में नज़र आए थे।
12 साल पहले, मई 2007 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दिनेश मोंगिया ने बुधवार को क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया।
बैन
इंडियन क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने के कारण मोंगिया पर लगा था बैन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोंगिया ने भले ही क्रिकेट से संन्यास अब लिया है, लेकिन उनके करियर पर विराम उस वक्त ही लग गया था, जब उन्होंने BCCI द्वारा बैन इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) में हिस्सा लिया था।
हालांकि, बोर्ड ने बाद में ICL से जुड़ने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को माफी दे दी थी, लेकिन मोंगिया इकलौते ऐसे क्रिकेटर थे, जिन्हें आधिकारिक सर्किट से बाहर रखा गया।
इसके बाद वह कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके।
घरेलू क्रिकेट
घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं दिनेश मोंगिया
17 अप्रैल, 1977 को चंडीगढ़ में जन्में दिनेश मोंगिया ने 1995-96 में अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था। इसके छह साल बाद ही उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह भी बना ली थी।
मोंगिया के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 121 मैचों में 48.95 की औसत से 8,028 रन हैं, जिसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं 198 लिस्ट ए मैचों में मोंगिया के नाम 5,535 रन हैं, जिसमें 10 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।
अंतर्राष्ट्रीय करियर
दिनेश मोंगिया का अंतर्राष्ट्रीय करियर
दिनेश मोंगिया को क्रिकेट जगत में इसलिए भी याद किया जाता है, क्योंकि उन्हें दक्षिण अफ्रीका में खेले गए 2003 विश्व कप में वीवीएस लक्ष्मण की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
साथ ही जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज़ डिसाइडर मैच में मोंगिया की खेली गई 159 रनों की पारी भी याद की जाती है।
भारत के लिए 57 वनडे मैचों में मोंगिया के नाम एक शतक और चार अर्धशतक के साथ 1,230 रन और 14 विकेट दर्ज हैं।
जानकारी
भारत के लिए एक टी-20 मैच भी खेल चुके हैं दिनेश मोंगिया
बता दें कि दिनेश मोंगिया ने भारत के लिए 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी-20 मैच भी खेला है, जिसमें उन्होंने 38 रन बनाए थे। हालांकि, इस मैच में उन्हें गेंदबाज़ी करने का मौका नहीं मिला था।