Page Loader
दिनेश कार्तिक ने चीते की तरह छलांग लगाकर पकड़ा कैच, देखें वीडियो

दिनेश कार्तिक ने चीते की तरह छलांग लगाकर पकड़ा कैच, देखें वीडियो

Nov 04, 2019
07:17 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने सोमवार को देवधर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में चीते की तरह छलांग लगाकर ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। देखते ही देखते कार्तिक के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल भी हो गया। 34 वर्षीय कार्तिक के इस कैच को देखकर आपको लगेगा कि मानो 18 साल का कोई खिलाड़ी गेंद पर लपका हो।

कैच

कार्तिक ने डाइव लगाकार पकड़ा शानदार कैच

देवधर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक बल्ले से तो कोई कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन अपनी विकेटकीपिंग से उन्होंने एक बार फिर सभी को अपना दीवाना बना लिया। इंडिया सी के लिए खेल रहे कार्तिक ने मीडिया तेज गेंदबाज इशान पोरेल की शानदार गेंद पर इंडिया बी के कप्तान पार्थिव पटेल का ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। कार्तिक की टीम फाइनल मुकाबले में बुरी तरह से हार गई और इंडिया बी ने खिताब जीता।

ट्विटर पोस्ट

देखें, दिनेश कार्तिक का शानदार कैच

31 रन

इस खिलाड़ी ने 1 ओवर में ठोके 31 रन, फैंस बोले टी-20 में मौका दो गांगुली

फाइनल मुकाबले में जहां एक तरफ दिनेश कार्तिक ने अपनी विकेटकीपिंग से भारतीय टीम के दरवाज़े पर दस्तक दी, वहीं दूसरी तरफ ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से एक बार फिर भारतीय टीम का दरवाज़ा खटखटा दिया। अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर के गौतम ने इंडिया बी के लिए खेलते हुए एक ओवर में 31 रन ठोक डाले। गौतम ने सिर्फ 10 गेंदो में 35 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

फाइनल

गौतम ने एक ओवर में बदला मैच

दरअसल, गौतम की टीम इंडिया बी ने फाइनल मुकाबले में काफी धीमा खेल दिखाया था और एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मानो इंडिया बी सिर्फ 250 तक ही पहुंच सकेगी। लेकिन 49वें ओवर की पहली गेंद पर जैसे ही केदार जाधव (86) ने गौतम को सिंगल दिया। गौतम ने पांच गेंदो में 30 रन ठोक डाले। गौतम ने नो-बॉल सहित बची हुई गेंदो में तीन छक्के और दो चौके लगाए, बाकी दो रन दौड़ कर लिए। (बाकी वाइड+नो-बॉल)

जानकारी

विजय शंकर और केदार जाधव ने दिखाया दम

इंडिया बी के लिए विजय शंकर ने भी 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। शंकर ने अपनी विस्फोटक पारी में चार चौकें और दो छक्के लगाए। वहीं केदार जाधव ने चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 86 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

मैच का लेखा-जोखा

इंडिया बी ने 51 रनों से जीता फाइनल मुकाबला

फाइनल मुकाबले में इंडिया बी ने पहले खेलते हुए 283 रन बनाए थे। इंडिया बी के लिए केदार जाधव (86), यशस्वी जायसवाल (54) और गौतम (35*) ने बेहतरीन पारियां खेली। जवाब में इंडिया सी की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान शुभमन गिल एक रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद एक समय इंडिया सी ने 77 रनों पर पांच विकेट खो दिए थे। अक्षर पटेल (38) के बावजूद इंडिया सी 50 ओवरों में 232 रन ही बना सकी।