WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 7वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 25 रन से हराते हुए इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शफाली वर्मा के अर्धशतक (50) की बदौलत 194/5 का स्कोर बनाया। जवाब में RCB स्मृति मंधाना की पारी (74) के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
इस तरह रहा रोचक मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मेग लैनिंग (11) का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद शफाली (50) और ऐलिस कैप्सी (46) ने 82 रन की साझेदारी की। आखिरी ओवरों में मैरिजेन कप्प (32) और जेस जोनासेन (36*) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में RCB ने स्मृति की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर पॉवरप्ले के बाद 52/0 का स्कोर बनाया। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और RCB को शिकस्त मिली।
सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टीम बनी DC
DC ने अपनी पारी में कुल 11 छक्के लगाए। यह किसी एक टीम का सर्वाधिक छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बना है। इससे पहले एक पारी में सर्वाधिक छक्के DC (9 छक्के बनाम UPW, 2023) और RCB (9 बनाम गुजरात जायंट्स, 2023) ने लगाए थे।
शफाली ने इस सीजन में लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
इस समय शानदार फॉर्म में चल रही शफाली ने इस सीजन में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 31 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अच्छी बल्लेबाजी कर रही शफाली का विकेट श्रेयंका पाटिल ने चटकाया। दिलचस्प रूप से शफाली की शुरुआती पारी के दौरान ही पाटिल ने उनका कैच छोड़ दिया था, जिसका खामियाजा RCB को भुगतना पड़ा है।
स्मृति मंधाना ने WPL में बनाया अपना पहला अर्धशतक
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना ने आक्रामक शैली में बल्लेबाजी की और पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह WPL में उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही। वह 43 गेंदों पर 74 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गई। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
सब्भिनेनि मेघना ने भी खेली उम्दा पारी
मंधाना और ऋचा घोष के विकेट के पतन के बाद सब्भिनेनि मेघना ने संघर्ष किया। वह 31 गेंदों पर 36 रन बनाकर 5वें विकेट के रूप में आउट हुई। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया।
ऐसी रही DC की गेंदबाजी
DC की अनुभवी गेंदबाजी कप्प ने 2 विकेट चटकाए। दाएं हाथ की इस तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 35 रन दिए। शिखा पांडे ने भी उम्दा गेंदबाजी की। इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 6.80 की इकॉनमी रेट से 27 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। अरुंधति रेड्डी ने 38 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। जेस जोनासेन ने 3 विकेट लिए। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में अपने तीनों विकेट लिए।