एबी डिविलियर्स ने चुनी अपनी ऑल-टाइम IPL इलेवन, धोनी को बनाया कप्तान
दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) करियर शुरु करने वाले एबी डिविलियर्स आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का अहम हिस्सा हैं। डिविलियर्स IPL के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं और क्रिकबज़ के चैट शो पर उन्होंने हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान अपनी फेवरिट IPL इलेवन चुनी है। अपनी फेवरिट IPL इलेवन की कमान डिविलियर्स ने महेन्द्र सिंह धोनी को दी है।
डिविलियर्स की इलेवन में हैं पांच बल्लेबाज
डिविलियर्स ने अपने इलेवन में ओपनिंग की जिम्मेदारी वीरेन्द्र सहवाग और रोहित शर्मा को दी है। नंबर तीन पर उन्होंने अपने RCB कप्तान विराट कोहली और नंबर चार पर खुद को जगह दी है। धोनी को टीम का कप्तान बनाने के साथ ही उन्हें नंबर छह पर रखा गया है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक तीन IPL खिताब जीते हैं और सबसे ज़्यादा सफल रहने वाली टीम है।
जडेजा और स्टोक्स होंगे टीम के दो ऑलराउंडर
इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को डिविलियर्स ने अपनी टीम में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखा है। धोनी की कप्तानी में लंबे समय से खेलते आ रहे रविंद्र जडेजा को सातवें नंबर पर रखा गया है और ये दोनों टीम के दो ऑलराउंडर होंगे। स्टोक्स और जडेजा IPL के दो सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं जो तीनों क्षेत्र (गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग) में अपनी टीम की मदद कर सकते हैं।
टीम में हैं तीन तेज और एक स्पिन गेंदबाज
डिविलियर्स ने अपनी इलेवन में राशिद खान के रूप में इकलौते स्पिनर को जगह दी है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, कगीसो रबाडा और भुवनेश्वर कुमार इस टीम के तीन तेज गेंदबाज होंगे। 133 विकेट ले चुके भुवनेश्वर लीग में छठे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं तो वहीं 82 विकेट ले चुके बुमराह के चार ओवर बेहद कीमती होते हैं। राशिद और रबाडा जैसे युवा गेंदबाजों ने भी अपना दबदबा बनाया है।
एबी डिविलियर्स की ऑल-टाइम IPL XI
एबी डिविलियर्स की ऑल-टाइम IPL XI: वीरेन्द्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), रविंद्र जडेजा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, कगीसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह।