IPL 2019 Match 53: DC और RR होंगी आमने-सामने, जानें संभावित टीमें, ड्रीम इलेवन
IPL 2019 का 53वां मैच, दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 4 मई को शाम 04:00 बजे से दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में खेला जाएगा। इस सीज़न में जब जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ये दोनों टीमें आमने-सामने थी, तो दिल्ली ने बाज़ी मारी थी। ऐसे में राजस्थान घर में मिली उस हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी। आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
DC और RR के बीच IPL में हेड-टू-हेड में राजस्थान, DC से आगे है। इन दोनों टीमों ने इस लीग में अबतक 19 मैच खेले हैं, जिसमें 11 मैच राजस्थान ने जीते हैं, तो सिर्फ 8 मैचों में दिल्ली को जीत मिली है।
सेम टीम के साथ राजस्थान का सामना कर सकती है दिल्ली
दिल्ली को पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ हार मिली ती, लेकिन वो उसी टीम के साथ घरेलू मैदान पर दिल्ली का सामना कर सकती है। शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर टॉप-3 में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। साथ ही चार नंबर पर ऋषभ पंत और पांच नंबर पर कॉलिन इंगराम का खेलना तय है। इसके बाद 6 नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज़ शरफेन रदरफोर्ड और सात नंबर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।
जगदीश सुचित को मिल सकता है एक और मौका
दिल्ली की पिच को देखते हुए इस मैच में भी स्पिनर जगदीश सुचित को मोका मिल सकता है। साथ ही अमित मिश्रा का भी खेलना तय है। तेज़ गेंदबाज़ी में एक बार फिर क्रिस मॉरिस और ट्रेंट बोल्ट एक्शन में दिख सकते हैं।
स्मिथ के बिना उतरेगी राजस्थान रॉयल्स
स्टीव स्मिथ विश्व कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। ऐसे में उनकी जगह एशटन टर्नर को मौका मिल सकता है। अजिंक्य रहाणे, लियाम लिविंगस्टोन और संजू सैमसन का टॉप-3 में खेलना तय है। चार नंबर पर एशटन टर्नर और पांच नंबर पर रियान पराग खेल सकते हैं। इसके बाद ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिनी और फिर 2 स्पिनर महिपाल लोमरोर और श्रेयस गोपाल अंतिम 11 का हिस्सा हो सकते हैं। वरुन आरोन, ओशेन थॉमस और उनादकट तेज़ गेंदबाज़ होंगे।
DC और RR की संभावित प्लेइंग इलेवन
DC की संभावित प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इंगराम, अक्षर पटेल, शरफेन रदरफोर्ड, क्रिस मॉरिस, जगदीश सुचित, ट्रेंट बोल्ट और अमित मिश्रा। RR की संभावित प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे, संजू सैसमन (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, एशटन टर्नर, रियान पराग, स्टुअर्ट बिनी, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, ओशेन थॉमस, वरुन आरोन और जयदेव उनादकट।
DC बनाम RR: हमारी बेस्ट Dream XI
बल्लेबाज: अजिंक्य रहाणे, एशटन टर्नर, शिखर धवन (कप्तान) और श्रेयस अय्यर। विकेटकीपर: ऋषभ पंत। ऑलराउंडर: अक्षर पटेल और रियान पराग। गेंदबाज: वरुन आरोन, ट्रेंट बोल्ट, श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान) और अमित मिश्रा। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर रात 08:00 बजे से देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।