IPL 2020: DC ने दी RCB को करारी मात, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 59 रनों से हरा दिया है।
DC की यह सीजन की चौथी जीत है और वे अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने मार्कस स्टोइनिस (53*) की बदौलत 196/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में RCB की पूरी टीम 137/9 का स्कोर ही बना सकी।
जानें मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स।
DC
स्टोइनिस और शॉ ने की बेहतरीन बल्लेबाजी
DC के लिए शिखर धवन (32) और पृथ्वी शॉ (42) ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर्स में 68 रनों की साझेदारी की।
इसके बाद DC का स्कोर 11.3 ओवर्स में 90/3 हो गया।
ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 26 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। यह स्टोइनिस का सीजन का दूसरा अर्धशतक है।
ऋषभ पंत ने भी 25 गेंदों में 37 रनों की तेज पारी खेली।
जानकारी
पंत को दूसरे सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बने सिराज
मोहम्मद सिराज ने आज ऋषभ पंत को क्लीन बोल्ड किया और तीसरी बार IPL में उनका विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह (4) के बाद वह पंत को दूसरे सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
विराट कोहली
9,000 टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने कोहली
DC के खिलाफ 10 रन बनाने के साथ ही कोहली ने टी-20 क्रिकेट में अपने 9,000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।
कोहली 9,000 टी-20 रन बनाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने हैं।
उनके बाद भारत के लिए रोहित शर्मा (8,818) और सुरेश रैना (8,392) ने सबसे अधिक टी-20 रन बनाए हैं।
कोहली टी-20 में 800 या उससे ज्यादा चौके लगाने वाले भी इकलौते भारतीय हैं।
क्या आप जानते हैं?
पिछले तीन मैचों से पांच या उससे कम रही है सुंदर की इकॉनमी
वाशिंग्टन सुंदर ने अपने चार ओवर्स में बिना विकेट हासिल किए केवल 20 रन खर्च किए। पिछले तीन मैचों में उन्होंने अपने चार ओवर्स में 20 से अधिक रन नहीं खर्च किए हैं।
सबसे अधिक रन
एक ही टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे कोहली
RCB के कप्तान विराट कोहली ने 39 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली और DC के खिलाफ उनके 868 रन हो गए हैं।
एक ही टीम के खिलाफ वह दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 904 रन बनाए हैं जो किसी एक टीम के खिलाफ किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं।
डेविड वार्नर ने KKR के खिलाफ 865 रन बनाए हैं।
लेखा-जोखा
इस प्रकार DC ने हासिल की जीत
DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/4 का स्कोर खड़ा किया था। RCB के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक दो विकेट हासिल किए।
स्कोर का पीछा करने उतरी RCB ने 43 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे।
विराट कोहली (43) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होते ही कगीसो रबाडा ने उनकी टीम को समेट दिया। रबाडा ने 24 रन देकर चार विकेट हासिल किए।