'द हंड्रेड' से हटने वाले पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर बने डेविड वॉर्नर
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस साल एक नया प्रयोग कर रही है और वे अपने यहां 100 गेंदों के मैच वाले 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट का आयोजन कराने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस टूर्नामेंट में पुरुषों की कैटेगिरी में सबसे ज़्यादा दाम पाने वाले खिलाड़ी थे। हालांकि, अब वॉर्नर ने पारिवारिक कारणों और इंटरनेशनल मैच का हवाला देते हुए खुद को इस टूर्नामेंट से दूर कर लिया है।
परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं- वॉर्नर
'द हंड्रेड' से अपना नाम वापस लेने वाले वॉर्नर के मैनेजर ने परिवार के साथ समय बिताने को इसका मुख्य कारण बताया। वॉर्नर ने कहा, "मैं साउथर्न ब्रेव्स के साथ द हंड्रेड का पहला सीजन खेलने को लेकर काफी उत्सुक था। 2020 के बीच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के शेड्यूल को देखते हुए और पिछले 12 महीनों में क्रिकेट के कारण काफी व्यस्त रहने के कारण मैंने अब इस समय को अपने परिवार के साथ बिताने का निर्णय लिया है।"
जिम्बाब्वे को होस्ट करेगी ऑस्ट्रेलिया
वॉर्नर ने जिस इंटरनेशनल सीरीज़ का हवाला दिया है वह है जिम्बाब्वे का ऑस्ट्रेलिया दौरा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ के लिए जिम्बाब्वे को होस्ट करना है, लेकिन अब तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। हालांकि, इस बात की उम्मीद है कि इस सीरीज़ का आयोजन 'द हंड्रेड' के समय पर भी होगा। 'द हंड्रेड' में वॉर्नर की जगह अब उनके हमवतन मार्कस स्टोइनिस लेंगे।
वॉर्नर के IPL में खेलने की उम्मीद
सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया है और उनके IPL में खेलने की उम्मीद बनी हुई है। वॉर्नर के मैनेजर यह कंफर्म कर चुके हैं कि यदि IPL का आयोजन होता है तो वॉर्नर इसमें खेलने के लिए तैयार हैं। फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी इस चिंता में है कि वह अपने खिलाड़ियों को IPL खेलने जाने की अनुमति दे अथवा नहीं। हालांकि, अंतिम फैसला खिलाड़ियों को ही लेना होगा।
'द हंड्रेड' को प्राथमिकता दे रही है ECB
कोरोना वायरस के चलते इंग्लैंड में क्रिकेट सीजन पर रोक लग गई है और ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड काउंटी चैंपियनशिप का आयोजन नहीं करेगी। फिलहाल बोर्ड का ध्यान विटैलिटी टी-20 ब्लास्ट और द हंड्रेड के पहले सीजन के आयोजन को प्राथमिकता देने पर है। रिपोर्ट्स की माने तो काउंटी चैंपियनशिप के शेड्यूल हो चुके सात राउंड रद्द हो सकते हैं क्योंकि इंग्लैंड में क्रिकेट सीजन 6-7 हफ्तों तक लेट किया जा सकता है।
'द हंड्रेड' में खेलेंगे पुरुष और महिला क्रिकेटर्स
'द हंड्रेड' के लिए 10 पुरुष और आठ महिला टीम बनाई गई है। मुकाबला 100-100 गेंदों का होगा जिसमें एक गेंदबाज लगातार पांच या 10 गेंद फेंक सकता है। 10 गेंद के बाद बल्लेबाज छोर बदलेंगे।