
IPL के प्लान और अपने पसंदीदा बल्लेबाजों पर बोले स्टेन, कही ये बातें
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन फिलहाल बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे हैं।
स्टेन को इस सीजन रिलीज़ करने के बाद एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने साथ जोड़ा है।
शुरुआती नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले स्टेन को अंत में RCB ने उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा।
स्टेन फिलहाल चोट के कारण मैदान से दूर हैं और उन्होंने अपने फेवरिट बल्लेबाजों तथा गेंदबाजों के बारे में बताया है।
बल्लेबाज
दो दक्षिण अफ्रीकी और एक भारतीय हैं स्टेन के फेवरिट बल्लेबाज
ट्विटर पर स्टेन ने अपने फैंस के साथ सवाल-जवाब का एक सेशन किया।
एक यूजर ने स्टेन से उनके फेवरिट बल्लेबाजों के बारे में सवाल किया तो उन्होंने दो दक्षिण अफ्रीकी और एक भारतीय बल्लेबाज का नाम लिया।
स्टेन ने एबी डिविलियर्स और क्विंटन डी कॉक के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपना फेवरिट बल्लेबाज बताया है।
उन्होंने डिविलियर्स और डी कॉक के साथ नेशनल टीम में और कोहली के साथ IPL में खेला है।
तेज गेंदबाजी
भारत के पास है टेस्ट में बेस्ट तेज गेंदबाजी आक्रमण
सेशन के दौरान ही स्टेन से वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट में सबसे मजबूत तेज गेंदबाजी यूनिट के बारे में सवाल पूछा गया।
उन्होंने अपने जवाब में इसे कठिन सवाल बताया, लेकिन उन्होंने भारत को सबसे मजबूत तेज गेंदबाजी यूनिट बताया।
भारतीय तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में पहले स्थान पर खुद को काफी मजबूत कर लिया है।
खिताब
IPL खिताब जीतने को लेकर कॉन्फिडेंट हैं स्टेन
पिछले सीजन RCB ने बीच सीजन डेल स्टेन को साइन किया था।
इसी दौरान स्टेन अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे और उसी कारण उन्होंने 2019 विश्व कप में खेलने का मौका भी गंवाया था।
स्टेन से एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि इस बार के IPL के लिए उनका प्लान क्या होगा।
इसके जवाब में उन्होंने लिखा, "विकेट, विकेट और विकेट। इन सबके साथ ट्रॉफी का बोनस।"
चोट
नवंबर 2016 से ही कंधे की चोट से परेशान हैं स्टेन
नवंबर 2016 में स्टेन का दायां कंधा अपनी जगह से खिसक गया था और उसके बाद से ही वह इसको लेकर काफी समस्या झेल रहे हैं।
IPL 2019 में स्टेन को एक बार फिर वही चोट लगी थी और उसके बाद वह विश्व कप 2019 में कोई भी मुकाबला खेले बिना बाहर हो गए थे।
लगभग छह महीने बाद स्टेन ने दोबारा मैदान पर वापसी की है।
डाटा
ऐसा रहा है स्टेन का IPL करियर
स्टेन ने अभी तक IPL में 92 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 6.76 की इकॉनमी से रन देते हुए कुल 96 विकेट लिए हैं। एक मैच में आठ रन देकर तीन विकेट लेना उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।