IPL 2019 Qualifier 1: CSK और मुंबई में होगी जंग, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
IPL 2019 का पहला क्वालीफायर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मंगलवार, 7 मई को रात 07:30 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा। MI ने लीग मैचों में दोनों बार CSK को मात दी थी। ऐसे में चेन्नई क्वालीफायर मुकाबले को जीत कर पिछली दोनों हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी। CSK ने अपने घरेलू मैदान पर आखिरी बार मुंबई को 2010 में हराया था। ऐसे में इस बार CSK इन आंकड़ो को ज़रूर सुधारना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
CSK और MI के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इसमें मुंबई, CSK से काफी आगे है। दोनों टीमों ने इस लीग में 26 मैच खेले हैं, जिसमें 15 मैच मुंबई ने जीते हैं, तो सिर्फ 11 मैचों में चेन्नई को जीत मिली है।
शेन वॉटसन के फॉर्म है CSK के लिए चिंता का विषय
शेन वॉटसन ने इस सीज़न के 14 मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक के साथ 258 रन बनाए हैं। ऐसे में क्वालीफायर मुकाबले में वॉटसन का फॉर्म में लौटना CSK के लिए बेहद ज़रूरी है। टॉप-3 में एक बार फिर डू प्लेसिस, शेन वाटसन और सुरेश रैना खेल सकते हैं। चार नंबर पर रायडू, पांच नंबर पर ध्रुव शोरे और 6 नंबर पर धोनी का खेलना तय है। इसके बाद ड्वेन ब्रावो फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।
एक बार फिर तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है चेन्नई
चेन्नई की धीमी और सूखी पिच को देखते हुए एक बार फिर हरभजन सिंह अंतिम 11 का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर और दीपक चहर एक बार फिर एक्शन में दिख सकते हैं।
एक बदलाव के साथ चेन्नई का सामना कर सकती है मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक की जोड़ी ओपनिंग कर सकती है। तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव, चार नंबर पर ईशान किशन और पांच नंबर पर पोलार्ड बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। 6 नंबर पर क्रुणाल पंड्या और सात नंबर पर हार्दिक पंड्या फिनिशर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। पिच को देखते हुए राहुल चहर और मयंक मार्कंडेय के रूप में दो स्पिनर्स को मौका मिल सकता है। तेज़ गेंदबाज़ी लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह के ज़िम्मे हो सकती है।
CSK और MI की संभावित प्लेइंग इलेवन
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन- शेन वाटसन, फॉफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव शोरे, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर और इमरान ताहिर। MI की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।
CSK बनाम MI: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, सुरेश रैना और फैफ डूप्लेसिस। विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक। 2 ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो और क्रुणाल पंड्या। गेंदबाज़- जसप्रीत बुमराह, दीपक चहर, इमरान ताहिर (उप-कप्तान) और राहुल चहर। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।