IPL 2019 Match 23: रसेल का सामना करेंगे कैप्टन कूल धोनी, जानें संभावित टीम, ड्रीम इलेवन
IPL 2019 का 23वां मैच, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 9 अप्रैल को रात 8 बजे से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीज़न में दोनों ही टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों ही टीमों को 4-4 मैचों में जीत और 1-1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीज़न में पहली बार ये दोनों टीमे आमने सामने होंगी। जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
IPL में अगर CSK और KKR के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इसमें CSK, कोलकाता से काफी आगे है। दोनों टीमों ने इस लीग में अब तक 18 मैच खेले हैं, जिसमें 11 मैचों में CSK को जीत मिली है, तो सिर्फ 7 मैच कोलकाता जीत सकी है। चेन्नई में दोनों टीमों ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें 6 मैचों में चेन्नई को और सिर्फ 2 मैचों में KKR को जीत नसीब हुई।
ब्रावो के बिना ही उतरेगी CSK
इस मैच में भी फॉफ डू प्लेसिस और शेन वाटसन ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर सुरेश रैना, चार नंबर पर अंबाती रायडू और पांच नंबर पर केदार जाधव खेलते नज़र आएंगे। इसके बाद 6 नंबर पर एम एस धोनी और सात नंबर पर रविंद्र जडेजा फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। इसके बाद दो स्पिनर हरभजन सिंह और इमरान ताहिर और फिर दो तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट कुग्गेलैन और दीपक चहर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
सेम टीम के साथ उतर सकती है KKR
KKR के लिए इस मैच में भी क्रिस लिन और ऑलराउंडर सुनील नारेन पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर रॉबिन उथप्पा और चार नंबर पर नितीश राणा का खेलना तय है। पांच नंबर पर कप्तान दिनेश कार्तिक और 6 नंबर पर शुभमन गिल एक बार फिर फिनिशर को रोल अदा कर सकते हैं। सात नंबर पर विस्फोटक आंद्रे रसेल ऑलराउंडर की भूमिका अदा करेंगे। रसेल ने इस सीज़न में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है।
एक बार फिर तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है KKR
इस साल भी KKR की गेंदबाज़ी की मज़बूत कड़ी कुलदीप यादव, पीयुष चावला और सुनील नारेन की तिकड़ी है। इस मैच में भी KKR तीन स्पिनर्स के साथ ही उतर सकती है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी प्रसिद्ध कृष्णा और हैरी गर्ने के ज़िम्मे रहेगी।
CSK और KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन- शेन वाटसन, फॉफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, स्कॉट कुग्गेलैन, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर और इमरान ताहिर। KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस लिन, सुनील नारेन, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, हैरी गर्ने, कुलदीप यादव, पीयुष चावला और प्रसिद्ध कृष्णा।
CSK बनाम KKR: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- फॉफ डू प्लेसिस (कप्तान), सुरेश रैना, क्रिस लिन और नितीश राणा। विकेटकीपर- एम एस धोनी। 3 ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, आंद्रे रसेल और सुनील नारेन (उप-कप्तान)। गेंदबाज़- स्कॉट कुग्गेलैन, इमरान ताहिर और हैरी गुर्ने। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।