
IPL 2020: परिवार के बिना UAE जाएंगे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन की तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी UAE जाने की तैयारियों में लगे हैं और पहले की रिपोर्ट्स में बताया जा चुका है कि CSK सबस पहले UAE पहुंच सकती है।
हालिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर (SoP) को ध्यान में रखते हुए CSK के खिलाड़ी परिवार को साथ लेकर नहीं जाएंगे।
तैयारी
19 अगस्त को चेन्नई में जमा होंगे टीम के सदस्य
एक करीबी सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "कम से कम शुरुआती समय के लिए तो परिवार खिलाड़ियों के साथ यात्रा नहीं करने वाला है।"
ऐसा कहा जा रहा है कि खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ के लोग 19 अगस्त को चेन्नई में जमा होंगे और फिर वहां से चार्टर्ड विमान से दुबई पहुंचेंगे।
टीम का बेस दुबई में ही होगा और वे किसी फाइव स्टार होटल के 2-3 फ्लोर को बुक कर सकते हैं।
प्लान
CSK का अगस्त के दूसरे सप्ताह में UAE पहुंचने का था प्लान
02 अगस्त को गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में साफ किया गया कि टीमें 26 अगस्त के बाद ही UAE के लिए निकल सकेंगे।
हालांकि, पिछले महीने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि CSK अगस्त के दूसरे हफ्ते में UAE पहुंच सकती है।
यदि बोर्ड ने 26 अगस्त से पहले जाने पर रोक नहीं लगाई होती तो CSK अन्य टीमों की अपेक्षा एक सप्ताह पहले ही UAE पहुंचती।
SoP
BCCI द्वारा तैयार की गई SoP के महत्वपूर्ण बिंदु
दुबई सरकार के हेल्थ प्रोटोकॉल के मुताबिक वहां के लिए निकलने से 96 घंटे पहले एक पीसीआर टेस्ट और एक वहां पहुंचने के बाद कराया जाएगा।
खिलाड़ियों के लिए भी अलग-अलग कमरों की व्यवस्था की जाएगी और तीसरे निगेटिव टेस्ट के बाद ही वे आपस में मिल सकेंगे।
टूर्नामेंट शुरु हो जाने के बाद सभी लोग हर पांचवें दिन कोरोना टेस्ट कराएंगे।
विदेशी खिलाड़ी जो सीधे UAE पहुंचेंगे उन्हें भी तीन कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा।
टाइटल स्पॉन्सर
वीवो नहीं होगी टाइटल स्पॉन्सर, BCCI को नए स्पॉन्सर की तलाश
पिछले 1-2 दिनों से चल रही मीडिया रिपोर्ट्स के बीच बीचे गुरुवार को BCCI ने कंफर्म किया था कि इस साल वीवो टाइटल स्पॉन्सर नहीं करेगी।
वीवो ने 2018 से 2022 तक के लिए IPL का टाइटल स्पॉन्सर बनने का अनुबंध हासिल किया था।
इसके लिए वीवो ने BCCI को लगभग 2,190 करोड़ रुपये चुकाए थे। भले ही इस साल वीवो टाइटल स्पॉन्सर नहीं है, लेकिन अगले साल वे फिर से वापसी करेंगे।