#CSKvKKR: कोलकाता को हरा पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची चेन्नई, जानें मैच के रिकार्ड्स
IPL 2019 के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल के नाबाद 50 रनों के बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 109 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में CSK ने 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। CSK के लिए दीपक चहर ने 20 रन देकर सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए।
9 विकेट पर कोलकाता ने बनाएं 108 रन
IPL में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बिना ऑलआउट हुए सबस कम रन बनाने के मामले में कोलकाता (108) चौथे नंबर पर आ गई है। इस सूची में पहले नंबर मुंबई इंडियंस है। मुंबई ने 2011 में राजस्थान के खिलाफ 94 रन बनाएं थे।
चेन्नई के गेंदबाज़ों ने किया कमाल का प्रदर्शन
मज़बूत बल्लेबाज़ों से सजी KKR को चेन्नई के गेंदबाज़ों ने मैच की पहली गेंद से ही कसी हुई गेंदबाज़ी की। दीपक चहर ने पॉवर-प्ले में ही तीन बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। चहर ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं हरभजन सिंह ने 15 रन देकर 2 और इमरान ताहिर ने 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। CSK की घातक गेंदबाज़ी के आगे KKR के 8 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
दीपक चहर ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड
दीपक चहर ने इस मैच में 20 गेंदे डॉट फेंकी। जो IPL में एक मैच में किसी गेंदबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा डॉट गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है। साथ ही पिछले सीज़न से चहर पॉवर-प्ले में सबसे ज़्यादा 17 विकेट ले चुके हैं।
आंद्रे रसेल ने खेली जुझारू पारी
आंद्रे रसेल जब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आए तब तक कोलकाता महज़ 44 रनों पर पांच विकेट गवां चुकी थी। इसके बाद 47 रनों के कुल योग पर शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए। उसके बाद आंद्रे रसेल ने पांच चौको और तीन छक्को की मदद से 50* रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही रसेल ने अपना IPL करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। इस सीज़न में रसेल की ये दूसरी अर्धशतकीय पारी है।
इस तरह CSK को मिली जीत
टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करते हुए CSK ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए KKR को 20 ओवरों में सिर्फ 108 रन ही बनाने दिए। KKR से मिले 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और 35 रन पर उनके 2 विकेट गिर गए थे। इसके बाद अंबाती रायडू 21 और फॉफ डू प्लेसिस नाबाद 43 की बदौलत CSK ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।
CSK का चेन्नई में रिकॉर्ड
चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। CSK ने यहां खेलते हुए पिछले 17 मैचों में से 16 में जीत हासिल की है।
जानिए प्वाइंट टेबल में कौन है नंबर वन
इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर आ गई है। चेन्नई की 6 मैचों में यह पांचवी जीत है। वहीं कोलकाता हार के कारण प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। किंग्स इलेवन पंजाब प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं 6 मैचों में 3 जीत के साथ SRH चौथे स्थान पर है। RCB 6 मैचों में 6 हार के साथ प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे 8वें स्थान पर है।