
IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हुए चोटिल
क्या है खबर?
IPL 2019 का 18वां मैच, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच 6 अप्रैल को शाम 04:00 बजे से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच से पहले ही CSK को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, चेन्नई के लिए निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो चोटिल हो गए हैं।
ब्रावो के पैर में गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण वह 2 हफ्ते तक CSK के लिए नहीं खेल पाएंगे।
प्रेस कांफ्रेंस
CSK के बैटिंग कोच माइकल हसी ने दी ब्रावो के चोटिल होने की जानकारी
ड्वेन ब्रावो के चोटिल होने की जानकारी CSK के बैटिंग कोच माइकल हसी ने दी। हसी ने कहा, "ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण 2 हफ्तों के लिए IPL से बाहर हो गए हैं। यह टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है।"
आगे उन्होंने कहा, ब्रावो टीम को काफी संतुलन प्रदान करते हैं। उनके जाने से टीम पर काफी फर्क पड़ेगा, लेकिन मुझे भरोसा है कि हम एक जुट होकर एक मज़बूत टीम की तरह ही काम करेंगे।"
बातचीत
ब्रावो की जगह स्कॉट कुगलेइजन को मिल सकता है मौका
माइकल हसी ने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रावो की जगह स्कॉट कुगलेइजन को देख रहे होंगे और उनकी डेथ गेंदबाज़ी की स्किल्स का आंकलन करेंगे।"
आगे उन्होंने कहा, वैसे हमारे पास शार्दुल ठाकुर और मोहित शर्मा भी हैं, जो डेथ में गेंदबाज़ी कर सकते हैं। वैसे मुझे लगता है कि कोई स्पिनर भी डेथ में गेंदबाज़ी कर सकता है। मुझे यकीन है कि बहुत रणनीति बनेगी, क्योंकि यह खेल का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।
जानकारी
लुंगी नगिडी की जगह स्कॉट कुगलेइजन को CSK ने किया था टीम में शामिल
IPL के 12वें सीज़न के आगाज़ से पहले ही तेज़ गेंदबाज़ लुंगी नगिडी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण IPL 2019 से बाहर हो गए थे।
जिसके बाद CSK ने उनकी जगह न्यूज़ीलैंड के स्कॉट कुगलेइजन को टीम में शामिल किया था।
कुगलेइजन तेज़ गेंदबाज़ी के साथ निचले क्रम में बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। कुगलेइजन न्यूज़ीलैंड के लिए 2 वनडे और 4 टी-20 मैच खेल चुके हैं। कुगलेइजन वनडे में 5 और टी-20 में 2 विकेट ले चुके हैं।