Page Loader
शून्य पर आउट हुए सभी खिलाड़ी, 754 रनों से विरोधी टीम ने जीता मैच

शून्य पर आउट हुए सभी खिलाड़ी, 754 रनों से विरोधी टीम ने जीता मैच

Nov 21, 2019
01:36 pm

क्या है खबर?

कहते हैं क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इसमें रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड मुंबई के अंडर-16 स्कूल टूर्नामेंट हैरिस शील्ड के पहले नॉकआउट मैच में दिखने को मिला। जब इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में एक टीम के सभी बल्लेबाज़ खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए और विरोधी टीम ने 754 रनों से मैच जीत लिया। जानकारी के मुताबिक पारंपरिक इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के इतिहास की यह सबसे बड़ी जीत है।

ऑलआउट

सिर्फ सात रन पर ऑलआउट हुई चिल्ड्रेन वेलफेयर की पूरी टीम

हैरिस शील्ड के पहले नॉकआउट मैच में स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल (SVIS) के खिलाफ चिल्ड्रेन वेलफेयर की पूरी टीम छह ओवर में ही सिर्फ सात रनों पर ऑलआउट हो गई। हैरानी की बात यह रही की चिल्ड्रेन वेलफेयर टीम का कोई भी बल्लेबाज़ खाता नहीं खोल सका और सात रन अतिरिक्त के रूप में बने। SVIS के गेंदबाज़ों ने कुल छह वाइड गेंद फेंकी और एक रन बाई के रूप में बना।

तिहरा शतक

SVIS के मीत मयेकर ने लगाया तिहरा शतक

SVIS के लिए मीत मयेकर ने सिर्फ 134 गेंदो में नाबाद 338 रनों की शानदार पारी खेली। अपने तिहरे शतक के दौरान मयेकर ने 56 चौके और सात छक्के लगाए। इसके साथ ही SVIS के लिए कृष्णा पारते ने 95 और ईशान रॉय ने 67 रन बनाए। इस तरह बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत SVIS ने 39 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 761 रन बनाए।

जानकारी

SVIS को पेनल्टी के रूप में मिले 156 रन

SVIS को 156 रन पेनल्टी के रूप में मिले। दरअसल, चिल्ड्रेन वेलफेयर के गेंदबाज़ निर्धारित तीन घंटो में 45 की बजाय सिर्फ 39 ओवर ही फेंक सके। इस कारण छह ओवर के बदले उन्हें 156 रन अतिरिक्त दिए गए।

ट्विटर पोस्ट

मैच का स्कोरबोर्ड

जानकारी

गेंदबाज़ी में आलोक पाल और वरोड वाजे ने किया कमाल

SVIS के लिए गेंदबाज़ी में मीडियम तेज़ गेदंबाज़ आलोक पाल और कप्तान वरोड वाजे ने शानदार प्रदर्शन किया। आलोक ने तीन रन देकर छह विकेट लिए, वहीं वाजे ने तीन रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। साथ ही दो बल्लेबाज़ रन आउट हुए।

सराहना

हम सभी विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं- SVIS कोच

SVIS के कोच महेश लोतिलकर अपनी टीम के इस प्रदर्शन के बाद बेहद खुश नज़र आए। मैच के बाद उन्होंने कहा, "यह वो दिन चल रहे हैं जब हम सभी विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे तेज़ गेदंबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारे तेज़ गेंदबाज़ों का और मीत मयेकर का मुबंई के लिए सुनहरा भविष्य होगा।" उन्होंने आगे कहा, "यह सिर्फ पहला राउंड है और इस बड़ी जीत के बाद भी मैं नहीं चाहता कि लड़के रिलैक्स रहें।"

जानकारी

SVIS के पूर्व छात्र हैं भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल (SVIS) के पूर्व छात्र हैं। अगर रोहित इस मैच का स्कोरकार्ड देखेंगे तो ज़रूर SVIS के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।