महिला और पुरुष एशेज सीरीज 2023 के कार्यक्रम घोषित, जानिए पूरा शेड्यूल
क्या है खबर?
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार (21 सितंबर) को एशेज सीरीज 2023 के लिए मैचों के शेड्यूल की घोषणा कर दी है।
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए ECB ने महिला व पुरुष क्रिकेट दोनों के शेड्यूल घोषित किए हैं।
पुरुष टीम जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं महिला टीम एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
इस बार महिला टीम पांच दिन का टेस्ट खेलेगी।
जानिए पूरा शेड्यूल।
कार्यक्रम
महिला और पुरुष मैचों के कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (पुरुष) एशेज कार्यक्रम:
पहला टेस्ट: 16-20 जून, एजबेस्टन
दूसरा टेस्ट: 28 जून-2 जुलाई, लॉर्ड्स
तीसरा टेस्ट: 6-10 जुलाई, हेंडिग्ले
चौथा टेस्ट: 19-23 जुलाई, ओल्ड ट्रेफर्ड
पांचवां टेस्ट: 27-31 जुलाई, द ओवल
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम एशेज कार्यक्रम:
टेस्ट: 22-26 जून (ट्रेंट ब्रिज)
टी-20 अंतरराष्ट्रीय: 1 जुलाई (एजबेस्टन), 5 जुलाई (द ओवल), 8 जुलाई (लॉर्ड्स)
वनडे: 12 जुलाई (ब्रिस्टल), 16 जुलाई (बाउल), 18 जुलाई (टॉन्टन)
पिछली सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पिछली सीरीज के आंकड़े और परिणाम
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पिछली एशेज सीरीज 2021-22 (8 दिसंबर से 18 जनवरी) के बीच खेली गई थी।
पेट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज को 4-0 से अपने नाम किया था। एक मैच ड्रॉ रहा था।
सीरीज में सर्वाधिक रन ट्रेविस हेड (357) ने बनाए थे और विकेट कमिंस (21) ने लिए थे।
इंग्लैंड की ओर से जोए रूट (322) ने सर्वाधिक रन बनाए थे और मार्क वुड ने सर्वाधिक विकेट (17) लिए थे।
इतिहास और आंकड़े
एशेज सीरीज का इतिहास और आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहली एशेज सीरीज 1882-83 में खेली गई थी। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुई तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज को इंग्लैंड (2-1) ने जीता था।
दोनों देशों के बीच अब तक 72 एशेज खेली जा चुकी है, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 34 और इंग्लैंड ने 32 जीती हैं। छह सीरीज ड्रॉ रही।
एशेज सीरीज में अब तक 340 टेस्ट खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 140 और इंग्लैंड ने 108 जीते हैं, 92 मैच ड्रॉ रहे हैं।
रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (पुरुष) एशेज सीरीज के रिकॉर्ड्स
एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रेडमैन (5,028 रन, 37 मैच) ने नाम दर्ज है।
इंग्लैंड की ओर से जैकब होब्स (3,636 रन, 41 मैच) ने एशेज में सर्वाधिक रन बनाए हैं।
एक्टिव बल्लेबाजों मे स्टीव स्मिथ (3,044 रन, 32 मैच) सबसे आगे हैं।
एशेज में सर्वाधिक विकेट शेन वॉर्न (195) ने लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रोड (131) सबसे आगे हैं।
एशेज में सर्वाधिक कैच इंग्लैंड के इयान बॉथम (54) ने लिए हैं।
महिला एशेज
महिला एशेज से जुड़े आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच पहली एशेज सीरीज 1934-35 में खेली गई थी। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई इस तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को इंग्लैंड ने 2-0 से जीता था। एक मैच ड्रॉ रहा था।
दोनों देशों के बीच अब तक 23 एशेज सीरीज (टेस्ट) खेली जा चुकी है। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने नौ बार और इंग्लैंड ने छह बार जीत दर्ज की है। आठ सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई।