IPL 2020: क्या इस बार खिताब जीत पाएगी RCB? पढ़िए टीम का विश्लेषण
पिछले हफ्ते कोलकाता में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदा था। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को खरीदने के लिए 10 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत चुकाई। मॉरिस के अलावा भी RCB ने कई और विदेशी खिलाड़ियों को साइन किया है। आइए IPL 2020 से पहले RCB की टीम की मजबूती और कमजोरी के बारे में जानें।
नीलामी में RCB द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
RCB ने नीलामी में काफी अच्छा काम किया। आरोन फिंच, केन रिचर्डसन और मॉरिस के रूप में उन्होंने तीन बड़े खिलाड़ियों को खरीदा। RCB द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी: आरोन फिंच (साढ़े चार करोड़ रूपये), क्रिस मॉरिस (10 करोड़ रूपये), केन रिचर्डसन (चार करोड़ रूपये), जोसुआ फिलिप (20 लाख रूपये), पवन देशपांडे (20 लाख रूपये), डेल स्टेन (दो करोड़ रूपये), शाहबाज अहमद (20 लाख रूपये), इसुरु उदारा (50 लाख रूपये)।
काफी संतुलित दिख रही है टीम की तेज गेंदबाजी
डेल स्टेन की उपस्थिति RCB के लिए काफी राहत की बात होगी। रिचर्डसन के रूप में उन्हें एक अनुभवी गेंदबाज मिल गया है जिसे हर तरह की परिस्थतियों में गेंदबाजी करना आता है। रिचर्डसन को जहां विकेट लेना आता है तो वहीं इसुरु उदाना टीम को और विविधता प्रदान करेंगे। ऑलराउंडर मॉरिस भी टीम को स्थिरता देंगे। नवदीप सैनी और उमेश यादव के रूप में उनके पास शानदार भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
स्पिन गेंदबाजी में भी है गहराई
युजवेंद्र चहल स्पिन आक्रमण की अगुवाई करेंगे और उन्होंने टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। लेग स्पिनर चहल को वाशिंगटन सुंदर से बेहतरीन सहयोग मिलेगा। सुंदर ने भारतीय टीम और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में पवन नेगी टीम में विविधता लाते हैं। इसके अलावा टीम में इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली भी मौजूद हैं जिनके पास काफी ज़्यादा अनुभव है।
कोहली और डिविलियर्स पर रहेगी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी
हर बार की तरह इस बार भी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के कंधों पर होगी। उन्होंने सीजन दर सीजन इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। फिंच के रूप में उन्होंने टॉप पर एक बेहतरीन खिलाड़ी को खरीदा है। देवदत्त पड़िकल और जोसुआ फिलिप के रूप में RCB के पास दो शानदार युवा बल्लेबाज मौजूद हैं। पार्थिव पटेल, मोईन अली और मॉरिस के रूप में टीम में दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं।
IPL 2020 के लिए RCB की पूरी टीम
RCB: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, देवदत्त पड़िकल, आरोन फिंच, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, डेल स्टेन, इसुरु उदाना, मोईन अली, पवन नेगी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, पवन देशपांडे, पार्थिव पटेल, जोसुआ फिलिप, शाहबाज अहमद।