Page Loader
IPL 2020: इस बार क्या है राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी और मजबूती? पढ़ें पूरा विश्लेषण

IPL 2020: इस बार क्या है राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी और मजबूती? पढ़ें पूरा विश्लेषण

लेखन Neeraj Pandey
Dec 28, 2019
08:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के लिए पिछले हफ्ते हुई नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम को मजबूत करने के लिए कुछ बढ़िया खिलाड़ी खरीदे। उन्होंने रॉबिन उथप्पा के साथ ही अपने पुराने खिलाड़ी जयदेव उनादकट के रूप में बड़े खिलाड़ी खरीदे। राजस्थान ने कुछ बढ़िया विदेशी गेंदबाजों के साथ ही कुछ अच्छे युवा खिलाड़ियों को भी अपने साथ जोड़ा। आगे पढ़ें, IPL 2020 से पहले राजस्थान की टीम का पूरा विश्लेषण।

नीलामी

नीलामी में रॉयल्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी

नीलामी में रॉयल्स ने काफी खरीदारी की और वे काफी व्यस्त रहे। राजस्थान द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी: रॉबिन उथप्पा (तीन करोड़ रूपये), जयदेव उनादकट (तीन करोड़ रूपये), यशस्वी जायसवाल (दो करोड़ 40 लाख रूपये), अनुज रावत (80 लाख रूपये), आकाश सिंह (20 लाख रूपये), कार्तिक त्यागी (1.3 करोड़ रूपये), डेविड मिलर (75 लाख रूपये), ओसेन थॉमस (50 लाख रूपये), टॉम कुर्रन (एक करोड़ रूपये), जोशी (20 लाख रूपये), एंड्रयू टॉई (एक करोड़ रूपये)।

बल्लेबाजी

बटलर और स्मिथ करेंगे बल्लेबाजी की अगुवाई

जोस बटलर टॉप ऑर्डर में राजस्थान का सबसे बड़ा हथियार होंगे। वह खतरनाक और निरंतरता के साथ रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। रॉबिन उथप्पा और डेविड मिलर के रूप में राजस्थान के पास IPL का काफी ज़्यादा अनुभव रखने वाले दो बल्लेबाज होंगे। संजू सैमसन के रूप में उनके पास एक आक्रामक बल्लेबाज होगा। युवा यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, बेन स्टोक्स और मनन वोहरा बल्लेबाजी को गहराई प्रदान करेंगे।

तेज गेंदबाजी

आर्चर और टाई पर होगा तेज गेंदबाजी का जिम्मा

राजस्थान के तेज गेंदबाजी आक्रमण में जोफ्रा ऑर्चर मुख्य हथियार होंगे। इंग्लिश गेंदबाज की सहायता के लिए टॉम कुर्रन, एंड्रयू टाई और ओसेन थॉमस मौजूद होंगे। यह देखने लायक बात होगी कि राजस्थान किस प्रकार अपने विदेशी खिलाड़ियों को रोटेट करती है। अंकित राजपूत, वरुण आरोन और उनादकट के रूप में तीन अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज टीम में होंगे। कार्तिक त्यागी और आकाश सिंह युवा विकल्प होंगे।

जानकारी

राजस्थान के पास नहीं है ज़्यादा मजबूत स्पिन आक्रमण

मयंक मार्कंडे स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। उनका साथ देने के लिए एक और लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल टीम में मौजूद होंगे। इसके अलावा उनके पास तेवातिया और पराग के रूप में दो काम चलाउ स्पिनर भी हैं।

टीम

राजस्थान की पूरी टीम

IPL 2020 के लिए राजस्थान की पूरी टीम: महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, रियान पराग, स्टीव स्मिथ, रॉबिन उथप्पा, डेविड मिलर, अंकित राजपूत, मयंक मार्कंडे, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओसेन थॉमस, एंड्रयू टॉई, बेन स्टोक्स, राहुल तेवातिया, शशांक सिंह, यशस्वी जायसवाल, अनिरुद्ध जोशी, टॉम कुर्रन, जोस बटलर, संजू सैमसन और अनुज रावत।