Page Loader
IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स की कमजोरी और मजबूती, पढ़ें पूरा विश्लेषण

IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स की कमजोरी और मजबूती, पढ़ें पूरा विश्लेषण

लेखन Neeraj Pandey
Dec 29, 2019
03:30 pm

क्या है खबर?

19 दिसंबर को कोलकाता में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने खूब पैसे खर्च किए। उन्होंने पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रूपये में खरीदा और IPL इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को भी खरीदा है। IPL 2020 से पहले पढ़े KKR की टीम का पूरा विश्लेषण।

खिलाड़ी

कोलकाता द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी

KKR ने कमिंस और मोर्गन के रूप में दो अनुभवी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। कोलकाता द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी: पैट कमिंस (15.5 करोड़ रूपये), इयोन मोर्गन (5.25 करोड़ रूपये), टॉम बैंटन (एक करोड़ रूपये), क्रिस ग्रीन (20 लाख रूपये), वरुण चक्रवर्ती (चार करोड़ रूपये), प्रवीण तांबे (20 लाख रूपये), राहुल त्रिपाठी (60 लाख रूपये), एम. सिद्धार्थ (20 लाख रूपये), निखिल नाईक (20 लाख रूपये)।

स्क्वॉड

IPL 2020 के लिए KRR की पूरी टीम पर एक नजर

KKR की पूरी स्क्वॉड पर एक नजर: आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), हैरी गर्नी, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड़, सुनील नरेन, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम. सिद्धार्थ, प्रवीण तांबे और निखिल नाईक।

तेज गेंदबाजी

कमिंस के ऊपर होगी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी

KKR की तेंज गेंदबाजी की कमान पैट कमिंस संभालेंगे और उन पर काफी कुछ निर्भर होगा। उन्हें खुद अच्छा प्रदर्शन करना होगा और दूसरों से मदद की उम्मीद रखनी होगी। लॉकी फर्ग्यूसन, हैरी गर्नी और आंद्रे रसेल सपोर्ट देंगे और वे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। संदीप वारियर और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में टीम में दो अहम भारतीय तेज गेंदबाज मौजूद हैं। मावी और नागरकोटी टीम के दो युवा तेज गेंदबाज होंगे।

स्पिनर्स

ठीक है टीम की स्पिन गेंदबाजी

कुलदीप यादव और सुनील नरेन स्पिन विभाग के दो सबसे बड़े विकल्प होंगे। नरेन का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और कुलदीप के लिए IPL 2019 बेहद बुरा रहा था। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों को अपने ऊपर भरोसा दिखाना होगा और उन्हें वापसी करनी होगी। वरुण चक्रवर्ती को इस बार खरीदा गया है और वह अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। 48 वर्षीय प्रवीण तांबे के रूप में टीम में एक और अनुभवी गेंदबाज को शामिल किया गया है।

बल्लेबाजी

बल्लेबाजी है KKR की सबसे बड़ी मजबूती

प्रतिभाशाली शुभमन गिल इस बार ओपनिंग करेंगे और वह धूम मचा सकते हैं। नितीश राणा, दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन भी अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोशिश करेंगे। रसेल के रूप में KKR के पास एक मैच-विनर खिलाड़ी हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के युवा टॉम बैंटन भी हैं जिन्होंने हाल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। राहुल त्रिपाठी, सिद्धेश लाड़ और रिंकू सिंह टीम में गहराई लाएंगे तो वहीं नरेन और ग्रीन भी योगदान दे सकते हैं।