IPL 2020: इस बार ये हैं किंग्स इलेवन पंजाब की मजबूती और कमजोरी, पढ़ें विश्लेषण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के लिए पिछले हफ्ते हुई नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने तगड़ी खरीदारी की थी।
फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को खरीदने के लिए 10.75 करोड़ रूपये की भारी कीमत चुकाई। इसके अलावा KXIP ने कैरेबियन तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल के लिए 8.75 करोड़ रूपये की कीमत चुकाई।
इस बार टीम अच्छे परिणाम के लिए आशावान होगी।
आइए IPL 2020 से पहले KXIP टीम की मजबूती और कमजोरी जानते हैं।
नीलामी
KXIP द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
मैक्सवेल और कोट्रेल के अलावा भी KXIP ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा है।
KXIP द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी: ग्लेन मैक्सवेल (10.75 करोड़ रूपये), शेल्डन कोट्रेल (8.5 करोड़ रूपये), दीपक हूडा (50 लाख रूपये), ईशान पोरेल (20 लाख रूपये), रवि बिश्नोई (दो करोड़ रूपये), जिम्मी नीशाम (50 लाख रूपये), क्रिस जॉर्डन (तीन करोड़ रूपये), टी ढिल्लों (20 लाख रूपये) और पी सिंह (20 लाख रूपये)।
बल्लेबाजी
बेहद मजबूत है KXIP की बल्लेबाजी
क्रिस गेल और नए कप्तान केएल राहुल शुरुआत में टीम की बल्लेबाजी का भार उठाएंगे।
मयंक अग्रवाल और आक्रामक निकोलस पूरन टीम की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे।
मैक्सवेल और जिम्मी नीशाम के रूप में टीम में दो शानदार ऑलराउंडर हैं जो बल्ले से मैच का रुख पलट सकते हैं।
करुण नायर, सरफराज खान और मंदीप सिंह जैसे बल्लेबाज गहराई प्रदान करते हैं। गौतम और हूडा भी टीम के लिए अच्छा कर सकते हैं।
स्पिनर
KXIP के पास हैं कई उपयोगी स्पिनर्स
स्पिनर के रूप में अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान टीम के सबसे मुख्य हथियार होंगे।
पूर्व राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी गौतम को आगे आकर अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी।
मुरुगन अश्विन और जगदीश सुचित के रूप में टीम में दो उपयोगी भारतीय स्पिनर्स मौजूद हैं।
अंडर-19 के उभरते सितारे बिश्नोई अपनी लेफ्ट ऑर्म स्पिन से उपयोगी साबित हो सकते हैं।
मैक्सवेल की स्पिन का भी पूरा उपयोग किया जाएगा।
तेज गेंदबाजी
इस तरह का है तेज गेंदबाजी लाइन अप
KXIP के लिए मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी आाक्रमण की अगुवाई करेंगे और उनके लिए IPL 2019 सीजन काफी अच्छा रहा था।
बंगाल के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने हाल के समय में काफी प्रभावित किया है। दर्शन नालकंडे एक और युवा तेज गेंदबाज होंगे।
शेल्डन कोट्रेल विदेशी तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई करेंगे। उन्हें क्रिस जॉर्डन और हार्दस विल्यून का सहयोग मिलेगा।
नीशाम भी मीडियम पेस गेंदबाजी करके टीम को लाभ पहुंचा सकते हैं।
स्क्वॉड
IPL 2020 के लिए KXIP की पूरी टीम
KXIP की पूरी टीम: क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, मंदीप सिंह, शेल्डन कोट्रेल, ईशान पोरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अर्शदीप सिंह, हार्दस विल्यून, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, हरप्रीत ब्रार, दर्शन नालकंडे, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशाम, क्रिस जॉर्डन, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हूडा, तजिंदर सिंह ढिल्लों, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन और प्रभसिमरन सिंह।