IPL 2020: इस बार क्या है दिल्ली कैपिटल्स की मजबूती ओर कमजोरी, पढ़िये पूरा विश्लेषण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने काफी अच्छी खरीदारी की थी। दिल्ली ने कैरेबियन विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर को खरीदने के लिए बड़ी कीमत चुकाई। हेटमायर के अलावा भी दिल्ली ने कई और बड़े विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। इस बार दिल्ली की स्क्वॉड में काफी क्वालिटी और गहराई है। IPL 2020 से पहले दिल्ली की टीम का पूरा विश्लेषण।
नीलामी में दिल्ली द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
दिल्ली ने जेसन रॉय और क्रिस वोक्स को भी अपने साथ जोड़ा, लेकिन हेटमायर उनके लिए सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। नीलामी में दिल्ली द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी: जेसन रॉय (डेढ़ करोड़ रूपये), क्रिस वोक्स (डेढ़ करोड़ रूपये), मार्कस स्टोइनिस (चार करोड़ रूपये), एलेक्स केरी (2.4 करोड़ रूपये), शिमरॉन हेटमायर (7.75 करोड़ रूपये), तुषार देशपांडे (20 लाख रूपये), मोहित शर्मा (50 लाख रूपये), ललित यादव (20 लाख रूपये)
IPL 2020 के लिए दिल्ली की पूरी स्क्वॉड
दिल्ली की पूरी स्क्वॉड पर एक नजर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अजिंक्या रहाणे, शिखर धवन, जेसन रॉय, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, आवेश खान, संदीप लमिछाने, कगीसो रबाडा, कीमो पॉल, मोहित शर्मा, ललित यादव, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, ऋषभ पंत, एलेक्स केरी, शिमरॉन हेटमायर और तुषार देशपांडे।
रबाडा करेंगे तेज गेंदबाजी की अगुवाई
दिल्ली के लिए कगीसो रबाडा तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एक बार फिर अच्छे सीजन की उम्मीद करेगा। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स टीम में रबाडा की मदद करेंगे तो वही कीमो पॉल भी एक मजबूत विकल्प होंगे। स्टोइनिस भी बेंच पर क्वालिटी प्रदान करेंगे। ईशांत शर्मा अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज हैं। हर्षल पटेल और मोहित शर्मा अन्य भारतीय तेज गेंदबाज होंगे।
मजबूत है दिल्ली का स्पिन विभाग
किंग्स इलेवन पंजाब से ट्रेड होकर दिल्ली आने वाले अश्विन स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे। अनुभवी अश्विन का साथ देने के लिए टीम में अक्षर पटेल और अमित मिश्रा मौजूद हैं। नेपाल के संदीप लमिछाने भी टीम में मौजूद हैं और इससे पता चलता है कि दिल्ली की स्पिन गेंदबाजी कितनी मजबूत है। दिल्ली की स्पिन गेंदबाजी से इस सीजन कमाल की उम्मीद की जा सकती है।
सबसे बेहतरीन साबित हो सकती है दिल्ली की बल्लेबाजी
शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के रूप में दिल्ली के पास दो सेट ओपनर्स मौजूद हैं। नंबर तीन के लिए अजिंक्या रहाणे के रूप में एक भरोसेमंद बल्लेबाज भी टीम में आ गया है। हेटमायर, अय्यर और पंत के रूप में मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं। ये छह बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। जेसन रॉय और एलेक्स केरी बेंच पर गहराई प्रदान करेंगे। क्रिस वोक्स और स्टोइनिस बढ़िया ऑलराउंडर हैं।