IPL 2020: इस बार कितनी मजबूत है चेन्नई सुपरकिंग्स? पढ़ें विश्लेषण
क्या है खबर?
तीन बार की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने गुरुवार को हुई नीलामी में अपनी टीम में चार नए खिलाड़ियों को जोड़ा है।
CSK काफी संतुलित टीम है और इसी कारण उन्होंने नीलामी में ज़्यादा कुछ हरकत नहीं की थी।
एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने अपने साथ कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को जोड़ा है, लेकिन अभी भी बल्लेबाजी उनके लिए समस्या हो सकती है।
जानिए IPL 2020 के लिए CSK की टीम का पूरा विश्लेषण।
नीलामी
CSK ने अपने पैसों का सही तरीके से किया इस्तेमाल
CSK ने नीलामी में अपने पैसों का सही इस्तेमाल किया।
सैम कर्रन और जोेश हेजलवुड के रूप में उन्होंने दो बड़े विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा है।
दिग्गज पीयूष चावला के रूप में उन्होंने एक बेहतरीन स्पिनर को साइन किया है।
शाई किशोर के रूप में उन्होंने एक युवा खिलाड़ी को भी मौका दिया है।
CSK द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी: सैम कर्रन (साढ़ें पांच करोड़ रूपये), जोश हेजलवुड (दो करोड़ रूपये), पीयूष चावला (6.75 करोड़ रूपये), शाई किशोर (20 लाख रूपये)।
स्क्वॉड
CSK के पूरे स्क्वॉड पर एक नजर
CSK का पूरा स्क्वॉड: नारायण जगदीशन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, रविंद्र जडेज, मुरली विजय, एमएस धोनी (कप्तान), जोश हेजलवुड, केदार जाधव, हरभजन सिंह, करन शर्मा, पीयूष चावला, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इमरान ताहिर, दीपक चहर, फाफ डू प्लेसी, शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी न्गीदी, सैम कर्रन, मोनू कुमार, शेन वाटसन और शाई किशोर।
तेज गेंदबाजी
टीम के पास मौजूद है मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण
IPL 2018 की विजेता के पास मजबूत तेज गेंदबाजी है जो उनकी परिस्थितियों को सही तरीके से सूट करती है।
कर्रन के रूप में उन्होंने एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज लिया है जो उनके लिए अच्छे साबित हो सकते हैं।
हेजलवुड अनुभवी गेंदबाज हैं और उनकी मौजूदगी से टीम की तेज गेंदबाजी में और धार आएगी।
दीपक चहर ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। लुंगी न्गीदी, शार्दुल ठाकुल और केएम आसिफ तेज गेंदबाजी में विकल्प होंगे।
स्पिनर्स
CSK के पास मौजूद है सबसे मजबूत स्पिन आक्रमण
CSK के पास सभी आठ टीमों में सबसे मजबूत स्पिन आक्रमण है।
दिग्गज हरभजन सिंह और इमरान ताहिर उनके मुख्य हथियार हैं।
चावला को टीम में शामिल करना उनके लिए बोनस साबित हो सकता है क्योंकि वह IPL के बेस्ट स्पिनर्स में से एक हैं।
मिचेल सैंटनर बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी में विविधता लाते हैं।
रविंद्र जडेजा टीम के स्थापित खिलाड़ी हैं। करन शर्मा और शाई किशोर टीम में बैकअप का काम करेंगे।
बल्लेबाजी
बल्लेबाजी है CSK के लिए परेशानी
CSK के पास टॉप और मिडिल ऑर्डर दोनों में आक्रामक बल्लेबाजों की कमी है।
एमएस धोनी (130) का स्ट्राइक रेट 2019 IPL में सबसे ज़्यादा था।
नीलामी में CSK का किसी विशुद्ध बल्लेबाज के लिए नहीं जाना बेहद चौंकाने वाला फैसला रहा।
उनके पास काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं, लेकिन टीम में बैकअप नहीं होना उनके लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।
टॉप ऑर्डर में संतुलन की कमी साफ देखी जा सकती है।