Page Loader
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्री करते दिखेंगे चेतेश्वर पुजारा
कमेंट्री करते दिखेंगे चेतेश्वर पुजारा (तस्वीर: एक्स/@ICC)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्री करते दिखेंगे चेतेश्वर पुजारा

Nov 18, 2024
09:43 am

क्या है खबर?

दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा फिलहाल भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। टीम से बाहर चल रहे पुजारा अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। दरअसल, वह इस सीरीज में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। दिलचस्प रूप से वह पहली बार कमेंट्री में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

कमेंट्री 

स्टार स्पोर्ट्स में हिंदी कमेंट्री करते दिखेंगे पुजारा

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत में स्टार स्पोर्ट्स के माध्यम से देखी जाएगी। ऐसे खबरें हैं कि पुजारा स्टार स्पोर्ट्स के हिंदी कमेंट्री पैनल में नजर आएंगे। यह कोई पहला मौका नहीं है, जब कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ी कमेंट्री करते हुए दिखेगा। इससे पहले भारत के ही दिनेश कार्तिक और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ऐसा कर चुके हैं। बता दें कि पुजारा ने भारत से आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून 2023 में खेला था।

सीरीज 

भारत की पिछली सीरीज जीत में निभाई थी अहम भूमिका 

भारत ने आखिरी बार 2020-21 के दौरे पर 2-1 से सीरीज जीती थी। उस सीरीज में पुजारा ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी। भारत के इस शीर्षक्रम के बल्लेबाज ने अपने पिछले दौरे में 4 टेस्ट की 8 पारियों में 33.87 की औसत के साथ 271 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 77 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट में 47.28 की औसत से 993 रन बनाए थे।