Page Loader
2020 से 28 टेस्ट की 52 पारियों में चेतेश्वर पुजारा ने लगाया है सिर्फ एक शतक
पुजारा ने अपने करियर में 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

2020 से 28 टेस्ट की 52 पारियों में चेतेश्वर पुजारा ने लगाया है सिर्फ एक शतक

Jun 23, 2023
04:19 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया। BCCI ने अभी टेस्ट और वनडे टीम की घोषण की है। टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा को बाहर कर दिया गया है। इसी तरह युवा यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में जगह मिली है। 2020 से पुजारा ने 28 टेस्ट की 52 पारियों में 29.69 की औसत से एक शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।

प्रदर्शन

पुजारा ने खेले हैं 103 टेस्ट

पुजारा ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में पहली पहली पारी में 90 रन और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए थे। पुजारा भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट वाले 12वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने 103 टेस्ट की 176 पारियों में 43.60 की औसत और 44.36 की स्ट्राइक रेट से 7,195 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 35 अर्धशतक और 19 शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 206 रन है।