पुजारा दिल्ली में खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट मैच, बोले- मैंने कभी नहीं सोचा था ऐसा होगा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।
यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। 35 वर्षीय पुजारा ने अपना पहला टेस्ट 13 अक्टूबर, 2010 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ ही खेला था।
वह मैच से एक दिन पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। पुजारा ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल पाएंगे।
बयान
100 टेस्ट मैच को लेकर पुजारा ने क्या कहा?
पुजारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया और फिर अपना टेस्ट डेब्यू किया तो मैंने कभी 100 मैच खेलने के बारे में नहीं सोचा था। मैं हमेशा आज की सोचता हूं। बहुत आगे के बारे में नहीं सोचता। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले मेरे ध्यान में आया कि अब मैं अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहा हूं। करियर में आप हमेशा उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं और आपको उनसे लड़ना पड़ता है।"
करियर
"अभी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है"
उन्होंने आगे कहा, "अभी मुझे बहुत कुछ हासिल करना बाकी है। मैं यह मुकाबला खेलने के लिए उत्साहित हूं, लेकिन साथ ही हम एक अहम सीरीज खेल रहे हैं। इसलिए उम्मीद है कि हम यह टेस्ट मैच जीते। हमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना है। मेरा सपना भारतीय टीम के लिए फाइनल जीतना है। जो न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले फाइनल में नहीं हो पाया था। एक बार जब हम क्वालीफाई कर जाएंगे तो हमारा पूरा फोकस वही होगा।"
परिवार
100 टेस्ट खेलना मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है- पुजारा
पुजारा ने आगे कहा, "100 टेस्ट मैच खेलना मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है। मेरे पिता ने मेरे क्रिकेट करियर में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"
उन्होंने कहा, "मेरे पिता ने मुझे बचपन से कोचिंग दी है। वह दिल्ली में होने वाले मैच को लेकर बहुत उत्साहित हैं और मैच के दौरान मेरी पत्नी के साथ वह भी मैदान पर होंगे। दोनों ने मेरे अच्छे और बुरे समय में मेरा साथ निभाया है।"
टेस्ट
टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के आंकड़े
पुजारा ने अब तक भारत के लिए 99 टेस्ट में 44.15 की औसत से 7,021 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने इन पारियों में 15,797 गेंदों का सामना किया है। टेस्ट क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 44.15 का रहा है।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 844 चौके और 15 छक्के लगाए हैं। सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने 65 कैच भी लपके हैं। वह अपने करियर में 10 बार नॉटआउट रहे हैं।
रिकॉर्ड
भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 13वें खिलाड़ी
पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले 13वें खिलाड़ी होंगे।
उनसे पहले सचिन तेंदुलकर(200), राहुल द्रविड़ (163), सुनील गावस्कर (125), विराट कोहली (105), वीरेंद्र सहवाग (103), दिलीप वेंगसरकर (116), वीवीएस लक्ष्मण (134), सौरव गांगुली (113), कपिल देव (131), हरभजन सिंह(103), अनिल कुंबले (132) और इशांत शर्मा (105) टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
ओवरऑल 100 टेस्ट खेलने वाले वह दुनिया के 73वें खिलाड़ी होंगे। भारत इस सीरीज में अभी 1-0 से आगे है।
प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा ने 21 टेस्ट मैच खेले हैं और 52.77 की शानदार औसत से 1,900 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 204 रन रहा है।
उनका स्ट्राइक रेट 42.38 का रहा है। वह दो बार नॉट-आउट भी रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने 209 चौके और तीन छक्के भी लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में वह 7 रन बनाकर आउट हो गए थे।