Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े 
भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े 

Mar 01, 2025
03:52 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 मार्च (रविवार) को खेला जाएगा। ये आखिरी ग्रुप मुकाबला होगा। भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। ऐसे में वह बड़े मुकाबले से पहले अपनी तैयारियों पर जोर देंगी। विराट कोहली का यह 300वां वनडे मुकाबला होगा। ऐसे में आइए मैच की ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1975 में खेला गया था। दोनों के बीच अब तक 118 मुकाबले खेले गए हैं। 60 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 50 मैच कीवी टीम ने अपने नाम किए हैं। 1 मैच टाई रहा है और 7 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें वनडे क्रिकेट में आमने-सामने होंगी।

संयोजन

इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम 

भारतीय टीम टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है। ऐसे में वह अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे। टीम के दिग्गज खिलाड़ी कोहली अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त कर चुके हैं। टीम की गेंदबाजी भी अच्छे लय में है। रोहित शर्मा के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड की टीम 

कीवी टीम भी अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव करने को नहीं देखेगी। टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों इस टूर्नामेंट में कमाल की रही है। उसे हरा पाना भारतीय टीम के लिए काफी मुश्किल होगा। अनुभवी केन विलियमसन अपना खोया हुआ फॉर्म इस मुकाबले में प्राप्त करना चाहेंगे। संभावित एकादश: विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरोर्के।

नजरें

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें 

गिल ने पिछले 8 मुकाबलों में 66.14 की औसत से 463 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से पिछले 8 मुकाबलों में 340 रन निकले हैं। यंग ने पिछले 10 मुकाबलों में 323 रन बनाए हैं। रविंद्र ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। अक्षर ने पिछले 10 मैच में 11 विकेट झटके हैं। हर्षित के नाम पिछले 5 मैच में 10 विकेट है। हेनरी ने पिछले 7 मैच में 17 विकेट लिए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: टॉम लैथम। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली, रचिन रविंद्र और शुभमन गिल (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, हार्दिक पांड्या और ग्लेन फिलिप्स। गेंदबाज: मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को जियो हॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।