Page Loader
IPL: क्या इस सीजन के बाद संन्यास लेंगे हरभजन? स्पिनर ने खुद दिया जवाब

IPL: क्या इस सीजन के बाद संन्यास लेंगे हरभजन? स्पिनर ने खुद दिया जवाब

लेखन Neeraj Pandey
Jul 18, 2020
02:27 pm

क्या है खबर?

2016 में भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले दिग्गज ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह लगातार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। 10 सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद हरभजन 2018 से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए खेल रहे हैं। इस सीजन IPL होने की संभावना एक बार फिर बढ़ रही है और हरभजन ने इस सीजन के अलावा अपने भविष्य पर भी बात की है।

बयान

शरीर पर निर्भर करेगा भविष्य- हरभजन

हरभजन ने PTI से कहा, "मैं यह नहीं कह सकता कि यह मेरा आखिरी IPL होगा। यह मेरे शरीर पर निर्भर करता है। चार महीने की वर्कआउट, आराम और योगा के बाद मैं 2013 की तरह फिट महसूस कर रहा हूं जब मैंने उस IPL में 24 विकेट लिए थे।" IPL के अलावा अन्य कोई क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद हरभजन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

बयान

गेमटाइम चाहिए या नहीं सबकी अपनी पसंद- हरभजन

हरभजन ने आगे कहा, "सबकी अपनी पसंद है। किसी को लगता है कि उसे गेम टाइम चाहिए तो उसके लिए अच्छा है। यदि मैं एक महीने नेट पर 2,000 गेंद फेंकता हूं तो जितना टॉप-लेवल क्रिकेट मैंने खेला है उस हिसाब से यह काफी है।"

IPL

2018 से केवल IPL खेल रहे हैं हरभजन

हरभजन ने अपना आखिरी लिस्ट-ए मुकाबला 2017 IPL के पहले और आखिरी फर्स्ट-क्लास मुकाबला नवंबर 2017 में खेला था। 2018 से वह केवल IPL ही खेल रहे हैं। 2018 में CSK के साथ चैंपियन बने हरभजन ने उस सीजन 13 मैचों में सात विकेट हासिल किए थे। 2019 में उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिए और इस बार उनकी इकॉनमी भी 7.09 की रही। 150 विकेट लेने वाले हरभजन IPL के तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

उपलब्धि

भारत के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं हरभजन

103 टेस्ट में 417 विकेट लेने वाले हरभजन भारत के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी हैं। हरभजन ने 236 वनडे में 269 और 28 टी-20 में 25 विकेट अपने नाम किए हैं। 1998 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हरभजन 2007 टी-20 विश्वकप और 2011 क्रिकेट विश्वकप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।