रणजी ट्रॉफी, फाइनल: सौराष्ट्र ने बंगाल के खिलाफ बनाई बढ़त, ऐसा रहा मैच का दूसरा दिन
बंगाल क्रिकेट टीम और सौराष्ट्र के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रणजी ट्रॉफी 2022-23 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन स्टंप के समय सौराष्ट्र क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 317 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन अर्पित वसावदा 81 रन चिराग जानी 57 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। आइए रणजी फाइनल के दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
सौराष्ट्र की ठोस बल्लेबाजी
पहली पारी में बंगाल को सस्ते में समेटने के बाद सौराष्ट्र ने पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त बना ली है। सौराष्ट्र की ओर से पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक देसाई ने 63.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंदों में 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा शैल्डन जैक्सन ने 56.19 की स्ट्राइक रेट से 105 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 59 रनों की पारी खेली।
निचले क्रम में अर्पित-चिराग ने सौराष्ट्र को संभाला
मध्यक्रम में कुछ महत्वपूर्ण विकेट खोने के बाद अर्पित और चिराग ने टीम को संभाला। अर्पित ने 52.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 155 गेंदों में 81* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 दर्शनीय चौके भी जमाए। चिराग ने भी अर्पित की लय में लय मिलाते हुए शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 57.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 57 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके जमाए।
ऐसी रही बंगाल की गेंदबाजी
सौराष्ट्र के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के आगे बंगाल के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। सौराष्ट्र के चार बल्लेबाज पहली पारी में अर्धशतक जमा चुके हैं जिससे साबित होता है कि बंगाल के गेंदबाज दबाव में हैं। बंगाल के प्रमुख गेंदबाज मुकेश कुमार लगभग 3.00 की इकॉनमी रेट से दो विकेट लिए हैं। वहीं ईशान पोरेल लगभग 4.00 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए दो विकेट ले चुके हैं। आकाशदीप एक विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
जयदेव उनादकट ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने इस मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 300 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनादकट के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर समाद सलाह का नाम है, जिन्होंने रणजी मैचों में 272 विकेट लिए हैं। उनादकट ने हाल ही में 10 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी।