एशेज 2023: बेन स्टोक्स और नाथन लियोन का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्रिकेट की सबसे पुरानी और यकीनन सबसे प्रसिद्ध प्रतिद्वंद्विता एशेज सीरीज फिर शुरू होने को है। इंग्लिश सरजमीं पर खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है। 'बैजबॉल' शैली के जरिए टीम में नया जोश जमाने वाले कप्तान बेन स्टोक्स पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। हालांकि, स्टोक्स के लिए आगामी सीरीज में अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन बड़ा खतरा बन सकते हैं। आइए दोनों के परस्पर आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
स्टोक्स को 9 बार आउट कर चुके हैं लियोन
लियोन ने 28 टेस्ट पारियों में स्टोक्स को 9 बार आउट किया है। हालांकि, स्टोक्स ने इस दौरान 43.66 की औसत से रन भी बनाए हैं। भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (11) ने टेस्ट में स्टोक्स को सबसे अधिक बार आउट किया है। लियोन के साथी खिलाड़ी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने स्टोक्स को 6 बार अपना शिकार बनाया है, वहीं पैट कमिंस उन्हें 4 बार आउट कर चुके हैं।
ऑफ स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते हैं स्टोक्स
कई बाएं हाथ के बल्लेबाजों की तरह स्टोक्स भी ऑफ स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आते हैं। स्टोक्स 100 टेस्ट पारियों में अब तक 41 बार ऑफ स्पिनर्स का शिकार बन चुके हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 30.02 का ही रहा है। इंग्लैंड की धरती पर लियोन ने इंग्लिश कप्तान को 14 टेस्ट पारियों में 4 बार आउट किया है। लियोन ने अपने करियर में 172 विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करते हुए लिए हैं।
एशेज सीरीज में स्टोक्स का प्रदर्शन
19 एशेज टेस्ट में स्टोक्स ने 34.02 की बल्लेबाजी औसत से 1,157 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं। गेंद के साथ उन्होंने एशेज सीरीज में 39.68 की औसत से 38 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 बार कंगारूओं के खिलाफ 5 विकेट हॉल भी लिए है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 10 घरेलू टेस्ट मैच में 19 विकेट लिए हैं और 62 रन बनाए हैं।
लियोन ने एशेज में लिए हैं 100 से अधिक विकेट
लियोन ने 28 एशेज टेस्ट में 29.42 की गेंदबाजी औसत के साथ 101 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। उन्होंने 2.70 की इकॉनमी रेट के साथ 2 बार पांच विकेट हॉल भी लिए हैं। इंग्लैंड में इस ऑफ स्पिनर ने 14 टेस्ट मैचों में 29.66 की औसत और 2.86 की इकॉनमी रेट से 50 विकेट लिए हैं। लियोन ने 2019 में इंग्लैंड में पिछली एशेज सीरीज में 33.40 की औसत से 20 विकेट लिए थे।
टेस्ट में 500 विकेट लेने के करीब हैं लियोन
लियोन ने 120 टेस्ट में 31.03 की औसत से 487 विकेट लिए हैं। उन्होंने 23 बार पारी में 5 विकेट हॉल और 4 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट में 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (685), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (582), ग्लेन मैकग्रा (563) और कर्टनी वॉल्श (519) हैं। लियोन एशेज 2023 में 500 विकेट के आंकड़े को छू सकते हैं।
स्टोक्स 6,000 रन और 200 विकेट लेने के करीब
स्टोक्स टेस्ट में पिछले कुछ वर्षों से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए मुख्य आधार स्तंभ रहे हैं। इंग्लैंड की टेस्ट टीम को पुनर्जीवित करने के बाद उन्हें जनवरी में ICC 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया था। उन्होंने पिछले साल इस फॉर्मेट में 870 रन बनाए और 26 विकेट लिए थे। उन्हें 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' का कप्तान भी चुना गया था। स्टोक्स ने 92 टेस्ट में अब तक 5,712 रन बनाए हैं और 194 विकेट लिए हैं।